बिना पानी के बायो शौचालय हुए नकारा, ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कलियाणा गांव में बने बायो शौचालय में आ रही समस्याओं को लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:44 PM (IST)
बिना पानी के बायो शौचालय हुए नकारा, ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन
बिना पानी के बायो शौचालय हुए नकारा, ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कलियाणा गांव में बने बायो शौचालय में आ रही समस्याओं को लेकर प्रगतिशील युवा संगठन कलियाणा के अध्यक्ष राजपाल वर्मा व अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। राजपाल वर्मा ने उपायुक्त दादरी को अवगत करवाया कि गांव कलियाणा में बनाए गए बायो शौचालय में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। मुख्य रूप से पानी की कोई टंकी नहीं रखी गई है। बिना पानी के शौचालय का प्रयोग कैसे हो सकता है। शौचालय में सफाई भी नहीं है। जिन ग्रामीणों के घरों में शौचालय नहीं हैं वे खुले में शौच करने को मजबूर हैं। विशेष तौर से महिलाओं को बायो शौचालय में पानी की कमी एवं सफाई ना होने के कारण समस्याएं हो रही हैं। अधिवक्ता ने बताया कि ग्रामीण बायो शौचालय में सुविधा ना होने के कारण ये मात्र दिखावा बनकर रह गए हैं। सरकार खुले में शौच करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश देती है लेकिन स्वयं सुविधाओं के नाम पर कोई कदम नहीं उठा रही है। ग्रामीणों ने उपायुक्त दादरी को ज्ञापन सौंपकर बायो शौचालय में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर संजय कुमार अधिवक्ता, पूर्व सरपंच भुंडू राम, वेद, मोनू, अमरजीत, छत्रपाल, धर्मपाल, प्रदीप, अरुण, संदीप, नरेंद्र, ओमप्रकाश, अनिता देवी, माया, बीना देवी, लक्ष्मी, संतोष, रतनी, रामप्यारी इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी