सिविल अस्पताल में कमरा नंबर 23 में स्थापित किया तंबाकू नियंत्रण कक्ष

चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में तम्बाकू नियंत्रण व परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:37 PM (IST)
सिविल अस्पताल में कमरा नंबर 23 में स्थापित किया तंबाकू नियंत्रण कक्ष
सिविल अस्पताल में कमरा नंबर 23 में स्थापित किया तंबाकू नियंत्रण कक्ष

जागरण संवाददाता, भिवानी :

चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में तम्बाकू नियंत्रण व परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया। इस केंद्र का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य ने किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. शांडिल्य ने बताया कि इस नियंत्रण व परामर्श कक्ष में तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों की चिकित्सकीय सलाह से काउंसिलिग की जाएगी तथा उसे तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. शांडिल्य ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जो व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है, उस व्यक्ति का 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक चालान विभाग द्वारा किया जाता है। अब विभाग ने सामान्य अस्पताल के कमरा नं. 23 में तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र बनाया गया है। जो भी व्यक्ति तम्बाकू से सम्बंधित बीमारी बारे चिकित्सक के पास आएगा। चिकित्सक द्वारा उस व्यक्ति को कमरा नं. 23 में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष में भेजा जाएगा, जहां पर उसको तम्बाकू छोड़ने बारे प्रेरित किया जाएगा। तम्बाकू के सेवन करने से शरीर में कई प्रकार की जानलेवा बीमारी पनप जाती हैं, जिन पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बीमारी ज्यादा गम्भीर होने पर व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। वहीं सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति तम्बाकू छोडऩे के लिए डाक्टर की सलाह लेता है तो सामान्य अस्पताल में बने तम्बाकू नियन्त्रण केन्द्र से उसे दवाई भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी। सिविल सर्जन ने जिलावासियों से यह भी अपील की कि वे तम्बाकू का सेवन ना करें और दूसरों को भी तम्बाकू का सेवन ना करने बारे प्रेरित करें। तम्बाकू के सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. मंजू कादयान, डा. कृष्ण, डा. रामनिवास, डा. विनोद पंवार, डा. संदीप, डा. आशीष तंवर, डा. मृदुल, डा. पूजा, पीएचएन औमपति आदि स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी