बाजार आएं पर मास्क पहनें, लापरवाही न पड़े भारी

जागरण संवाददाता भिवानी कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। बाजारों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:13 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बाजार आएं पर मास्क पहनें, लापरवाही न पड़े भारी
बाजार आएं पर मास्क पहनें, लापरवाही न पड़े भारी

जागरण संवाददाता, भिवानी:

कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। बाजारों में शारीरिक दूरी की पालना और मास्क के लिए लापरवाही खूब देखने को मिल रही है। हालांकि बहुत से लोग इस मामले में सावधानी बरत रहे हैं फिर भी ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो कोरोना संक्रमण को हलके में ले रहे हैं। दैनिक जागरण लोगों को बाजार आते समय मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है। घंटाघर से बिचला बाजार में यह रहे हालात

शनिवार को दोपहर बाद बरसात के चलते मौसम ठंडा हुआ तो नागरिक खरीदारी के लिए निकले। दैनिक जागरण ने घंटाघर और बिचला बाजार में हालात का जायजा लिया तो यहां पर 70 फीसदी नागरिक ऐसे मिले तो संक्रमण के प्रति लापरवाह दिखे। मास्क नहीं पहने थे। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। बुजुर्ग मास्क पहने ज्यादा नजर आए तो युवा इसके प्रति लापरवाह दिखे। यही हाल बिचला बाजार का रहा। दुकानदारों की बात करें तो 50 फीसदी दुकानदार मास्क लगाए बिना ही ग्राहकों को सामान दे रहे थे। बाजार में लापरवाही ज्यादा, सावधानी कम

बिचला बाजार में खरीदारी के लिए आई तोशाम की महिला ने बताया कि मैं तो बेटी के लिए कपड़ा खरीदने के लिए आई थी। मास्क नहीं लगाने पर उसने बताया कि मैं तो अपना ढाठा मार लेती हूं। यह मास्क से ज्यादा अच्छा है। एक बुजुर्ग ने बताया कि जब से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू किया है मैंने तो मास्क नियमित रूप से लगाना शुरू कर दिया है। जब भी घर से बाहर निकलता हूृं मास्क जरूर पहनता हूं। एक कपड़ा व्यापारी से मास्क और शारीरिक दूरी पर बात की गई तो उसने बताया कि हम तो ग्राहकों को भी खूब समझाते हैं। खुद भी मासक का प्रयोग करते हैं। हम सावधानी बरतेंगे तो ही दूसरे लोग भी बरतेंगे। इसलिए हम तो यह आग्रह करते हैं कि सब लोग विशेष कर जब भी बाजार आएं मास्क जरूर लगाएं। हमने अपनी दुकान में भी सैनिटाइजर रखा है। अब तो न स्वास्थ्य विभाग गंभीर और न पुलिस

घंटाघर पर हम पहुंचे तो यहां भी कोरोना संक्रमण के लिए जैसे लोगों में जागरूकता कम नजर आई। यहां के एक दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले तक स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस भी अलर्ट रहती थी। अब तो दोनों ही आम लोगों की तरह गंभीर नजर नहीं आते। यहां खरीददारी करने आए सतीश कुमार और महेंद्र ने बताया कि मास्क तो बहुत जरूरी है। पता नहीं क्यों लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इस तरह से जीवन से खिलवाड़ नही करना चाहिए। दैनिक जागरण कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को लगातार जागरूक कर रहा है। यह बहुत ही सराहनीय कदम है।

chat bot
आपका साथी