स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, प्लास्टिक को भगाना है: मामन

जागरण संवाददाता भिवानी स्थानीय बंसी लाल पार्क में चल रहे निशुल्क योग व चिकित्सा शिविर में बु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:44 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, प्लास्टिक को भगाना है: मामन
स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, प्लास्टिक को भगाना है: मामन

जागरण संवाददाता, भिवानी: स्थानीय बंसी लाल पार्क में चल रहे निशुल्क योग व चिकित्सा शिविर में बुधवार को शिविर के संयोजक नगर परिषद के वाइस चेयरमैन प्रजापति मामन चंद ने योग अभ्याशियो को कपड़े के थैले वितरित करते हुए कहा कि हम सबने मिलकर भिवानी को प्लास्टिक मुक्त करना है। प्लास्टिक से पर्यावरण को बहुत हानि पहुंचती है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की वजह से हर रोज शिविर व नालियां जाम रहती है, जो आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती है। उन्होंने कहा कि जैसे हमारी दादी व माता पहले बाजार में चाहे सब्जी आदि या अन्य घरेलू सामान लेने जाती थी तो अपना थैला घर से साथ लेकर जाती थी। हमें भी आज से यही प्रण करना है कि हम सब जब भी बाजार कोई भी सामान लेने जाए तो अपना थैला साथ लेकर जाए और प्लास्टिक का बहिष्कार करें। सरकार भी प्लास्टिक के नुकसान के प्रति जान जागरण अभियान चलाती रहती है। हमें भी पर्यावरण को साफ रखने में हमें अपनी भूमिका शिद्दत से निभानी होगी। मामन चंद ने कहा कि स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, घर से प्लास्टिक की भगाना है। शिविर में शहीदी दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद राव तुला राम व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शिविर में योग प्रशिक्षक मनोज योगी ने महिलाओं को स्त्री रोगों को कैसे दूर किया जाता है इस विषय पर शिविर मे उपस्थित योग साधकों को बताया। योग से रक्तचाप, शुगर, सरवाईकल, सिरदर्द, ह्रदय समस्या, थाइराइड, घुटनों का दर्द आदि निवारण योग की ओर से किया जा सकता है। कार्यक्रम में रमेश टाक, राजू सैनी युवा प्रधान, रमेश खोखर, जितेंद्र, अनूप यादव, डॉ मधु सुदन शर्मा प्रधान, दीपक जांगड़ा, राहुल जांगड़ा, मनोज यादव, मनीष, मुकेश, हरीश, कृष्ण, बलजीत, राधेश्याम सैनी, पंकज, विकास के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी