दादरी में तीन दिवसीय गीता महोत्सव 12 से, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं करेंगी हिस्सेदारी

गीता हमारा पवित्र पावन धर्म ग्रंथ है जो कि जीवन की सही दिशा मानव जाति को दिखाती है। गीता महोत्सव दादरी जिले में 12 से 14 दिसंबर तक नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:56 PM (IST)
दादरी में तीन दिवसीय गीता महोत्सव 12 से, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं करेंगी हिस्सेदारी
दादरी में तीन दिवसीय गीता महोत्सव 12 से, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं करेंगी हिस्सेदारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गीता हमारा पवित्र पावन धर्म ग्रंथ है, जो कि जीवन की सही दिशा मानव जाति को दिखाती है। गीता महोत्सव दादरी जिले में 12 से 14 दिसंबर तक नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सरकारी विभागों के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठन भी इसमें भाग लेंगे। यह बात लघु सचिवालय के सभागार में गीता महोत्सव के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क विभाग एवं भाषा विभाग के सहयोग से हर साल दादरी में गीता महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी इसे 12 से 14 दिसंबर तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव के दौरान मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, गीता श्लोकोच्चारण, यज्ञ इत्यादि का आयोजन होगा और सरकारी विभागों की स्टालें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गीता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना जरूरी है। भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र की पावन भूमि पर आज से पांच हजार साल पहले जो ज्ञान दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। हरियाणा सरकार के प्रमुख आयोजनों में से एक गीता महोत्सव है, जिसे केवल कुरूक्षेत्र ही नहीं अपितु प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता महोत्सव के आयोजन में सभी सरकारी विभाग अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें और विभाग की कल्याण कारी व विकासपरक योजनाओं के स्टाल लगाएं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर कोविड महामारी को देखते हुए मास्क व सामाजिक दूरी की पालना की जाएगी।

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह, पशुपालन उपनिदेशक डा. जसवंत जून, लेखा अधिकारी अश्विनी कुमार, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह, एलडीएम जगमोहन शर्मा, डीआईओ अमित लांबा, प्राचार्य श्रीभगवान वशिष्ठं, कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण, अनीता, बीके दलबीर सिंह, रोडवेज से दीपक कुमार, आइटीआइ प्राचार्य अजय खोखर, डा. सुनील जांगड़ा, गवर्नमेंट कालेज से प्रो. श्वेता सुहाग, एएफएसओ पवन सोलंकी, विकास राणा, जीओ गीता समिति से अशोक गाबा, पायल, इंस्पेक्टर रमेश इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी