रोडवेज के 30 चालकों को दिया तीन दिन का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी लोहारू केंद्र सरकार के पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के तत्वावधान में स्थानी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 11:53 PM (IST)
रोडवेज के 30 चालकों को दिया तीन दिन का प्रशिक्षण
रोडवेज के 30 चालकों को दिया तीन दिन का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, लोहारू: केंद्र सरकार के पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के तत्वावधान में स्थानीय रोडवेज सब डिपो परिसर में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू व नवीन शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता रणबीर सिंह पूनिया ने की। दो शिविरों के माध्यम से अब तक 30 से अधिक चालकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के अनुदेशक लीछू सिंह तंवर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, डीजल का कम खर्च, प्रदूषण में कमी लाना, वाहनों के बेहतर ढंग से रखरखाव के लिए प्रशिक्षित करना है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान 15 बस चालकों को प्रशिक्षित किया जाता है तथा अब तक दो प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से तीसरे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षित चालकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। शिविर के दौरान चालक सुरेश फरटिया, रामकिशन, सुभाष, जोगेंद्र खान, सोमवीर सिंह, सतवीर सिंह, राजेश, पूनमचंद, संजय आदि मौजूद थे। रणबीर सिंह पूनिया ने बताया कि पहली बार इस प्रकार का प्रशिक्षण लोहारू में दिया जा रहा है, अन्यथा इस प्रशिक्षण के लिए बस चालकों को पंचकूला या मुर्थल आदि शहरों में जाना पड़ता था।

chat bot
आपका साथी