नेत्रदान करने का संकल्प लेने वालों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता भिवानी नेहरू पार्क के सामने सैनी धर्मशाला में एक कदम रोशनी की ओर समिति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 10:06 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 10:06 AM (IST)
नेत्रदान करने का संकल्प लेने वालों को किया सम्मानित
नेत्रदान करने का संकल्प लेने वालों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, भिवानी : नेहरू पार्क के सामने सैनी धर्मशाला में एक कदम रोशनी की ओर समिति द्वारा नेत्रदान करने का संकल्प लेने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि घीसाराम सैनी पूर्व प्रधान सैनी कल्याण परिषद व विशिष्ट अतिथि डा. एपी मेहता, डा. बीएस गुप्ता व जगदीश चंद्र सैनी पूर्व प्रधान सैनी कल्याण परिषद एवं पूर्व सरपंच ढाणी हरसुख, सुमित शर्मा आदि थे। इस अवसर पर समिति के प्रधान डा. महेंद्र जायसवाल व ललित शर्मा एवं समिति के ब्लड प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने संबोधन में कहा कि हमारी समिति का मुख्य लक्ष्य है जीते जी रक्तदान व जाते-जाते नेत्रदान करने का संकल्प लें। मंच संचालन महासचिव मास्टर मनोज सैनी ने किया। जिनको संस्था ने सम्मानित किया है, उनमें डा. महेंद्र जायसवाल, अनिता जायसवाल, महेंद्र खरबंदा, प्रकाश देवी, रामकुमार सैनी, दर्शना देवी, सुपात्रा सैनी, रतिराम सैनी, धूप सिंह, दीवान चंद, किशनलाल सैनी, रामप्रताप, सुभाष चंद सैनी कमला देवी शामिल है। इस मौके पर प्रदीप चौहान, संदीप योगी, रोशनलाल वशिष्ठ पूर्व उप निरीक्षक,रजनीश शर्मा,बलवंत, मैनपाल सिंह, बीर सिंह सैनी, श्यामलाल सैनी, ललित शर्मा, मनोज कुमार, सुरेश सैनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी