इस बार लोग खुद चुनेंगे दादरी नगर परिषद चेयरमैन

मई माह में होने वाले दादरी नगर परिषद के चुनाव से पूर्व सोमवार को पंचकूला स्थित शहरी स्थानीय निकाय विभाग कार्यालय में वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:20 AM (IST)
इस बार लोग खुद चुनेंगे दादरी नगर परिषद चेयरमैन
इस बार लोग खुद चुनेंगे दादरी नगर परिषद चेयरमैन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मई माह में होने वाले दादरी नगर परिषद के चुनाव से पूर्व सोमवार को पंचकूला स्थित शहरी स्थानीय निकाय विभाग कार्यालय में वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाले गए। इसके साथ ही परिषद चुनाव को लेकर यहां सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

इस बार नगर परिषद का चेयरमैन मतदाताओं द्वारा सीधा चुना जाएगा। इसे लेकर अब कई प्रकार की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ दादरी नगर के सभी 21 वार्डों में भावी प्रत्याशियों, चुनावी दंगल में उतरने वाले दावेदारों को लेकर अनुमान लगाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वार्डों में बदला आरक्षण का स्वरूप

दादरी नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में से एक तिहाई वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। पिछले चुनावों में महिलाओं के लिए वार्ड 1, 9, 13, 15, 17, 20 व अनुसूचित वर्ग महिला के लिए वार्ड 14 आरक्षित थे। सोमवार को निकाले गए ड्रा के मुताबिक अब महिलाओं के लिए वार्ड 2, 3, 7, 16, 18, 21 व अनुसूचित वर्ग महिला के लिए वार्ड 12 आरक्षित होंगें। वहीं अनुसूचित वर्ग के लिए वार्ड 11 व 14 आरक्षित रहेंगे। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग के लिए वार्ड 5 व 8 को आरक्षित घोषित किया गया है। बैठक में ये अधिकारी, पार्षद थे उपस्थित

सोमवार को दादरी नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण के लिए पंचकूला स्थित शहरी निकाय विभाग कार्यालय में बुलाई गई बैठक में विभाग के एडिशनल डायरेक्टर वाईएस गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर रणबीर पाराशर, दादरी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, कार्यकारी अभियंता अशोक हुड्डा, चेयरमैन संजय छपारिया, पार्षद मनोज वर्मा, पार्षद महेश गुप्ता, पार्षद रोहित राजपूत, महिला पार्षद बबीता देवी, पार्षद प्रतिनिधि श्रीभगवान एडवोकेट इत्यादि भी मौजूद थे। यहां उल्लेखनीय है कि दादरी नगर परिषद के वार्डों में आरक्षण के लिए गैर सरकारी स्तर पर पांच पार्षदों की समिति का गठन किया गया था। मई में परिषद चुनाव संभावित

इस वर्ष 22 मई को दादरी नगर परिषद का कार्यकाल पूरा हो रहा है। 31 मई से पहले-पहले परिषद के चुनाव करवाए जा सकते हैं। पिछली बार की अपेक्षा इस बार चुनाव के रंग काफी अलग व रोचक रहने के आसार हैं। इसकी वजह है कि चेयरमैन के चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर होंगे। शहर के सभी 21 वार्डों के मतदाता चेयरमैन के लिए मतदान करेंगे। वहीं वार्डों में नए आरक्षण व्यवस्था के बाद न केवल कई पुराने दावेदार इस बार दिखाई नहीं देंगे वहीं बड़ी संख्या में नए चेहरे भी मैदान में उतर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी