वैक्सीनेशन का तीसरा चरण : जिले में केवल 47 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 10:55 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 10:55 AM (IST)
वैक्सीनेशन का तीसरा चरण : जिले में केवल 47 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
वैक्सीनेशन का तीसरा चरण : जिले में केवल 47 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। शनिवार को जिले भर में 47 लोगों को वैक्सीन लगाई है। पहले से अब वैक्सीन लगाने कार्य धीमा हो गया है। या यूं कहे कि लोग मेगा कैंप में ही वैक्सीन लगवाने के लिए रूचि दिखा रहे है। मेगा कैंप में हजारों की संख्या में पहुंचते है तो अन्य दिनों में यह सेकड़ा का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाते है। शनिवार को चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल के वार रूम व प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान कुल 47 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिले में टीकाकरण के तीसरे चरण में जिले के निजी अस्पताल व वार रूम ही वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 60 साल पार आयु के 28 बुजुर्ग व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही केवल दो बीमार व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। दो हेल्थ वर्कर को पहली डोज लगाई। चार फ्रंट हेल्थ वर्कर को पहली डोज लगाई गई है। दो हेल्थ वर्कर को दूसरी व 9 फ्रंट हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई है। जिले में शनिवार को कुल 28 बुजुर्ग सहित 47 व्यक्ति ही वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर पहुंचे। वैक्सीनेशन लगाने की ये रही स्थिति

हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज लगी-- 02

फ्रंट हेल्थ वर्कर को पहली डोज :04

हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई -- 02

फ्रंट हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाई -- 09

60 साल आयु के लोगों को लगी वैक्सीन -- 28

45 व 59 साल के बीमार लोगों को वैक्सीन लगी--02

कुल वैक्सीन लगी --47

वैक्सीन लगवाने वालों की रूचि कभी कम होती है तो कभी ज्यादा। आंकड़ा घटता बढ़ता रहता है। विभाग लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीन लगाने का कार्य जारी रखे हुए है।

-- डा. आशीष सांगवान, टीकाकरण अधिकारी जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी