बाढड़ा उपमंडल में भारत बंद का रहा पूर्ण असर, सभी सड़क मार्ग रहे जाम, शाम तक धरने पर बैठे लोग

संवाद सहयोगी बाढड़ा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को बाढड़ा उपमंडल पूरी तर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:17 AM (IST)
बाढड़ा उपमंडल में भारत बंद का रहा पूर्ण असर, सभी सड़क मार्ग रहे जाम, शाम तक धरने पर बैठे लोग
बाढड़ा उपमंडल में भारत बंद का रहा पूर्ण असर, सभी सड़क मार्ग रहे जाम, शाम तक धरने पर बैठे लोग

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को बाढड़ा उपमंडल पूरी तरह जाम रहा। कस्बे के बाजार बंद रहे और मुख्य चौक पर खाप श्योराण व भाकियू समेत दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने सारा दिन धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा की अध्यक्षता में संचालित धरने में खाप श्योराण बिजेंद्र बेरला ने कहा कि लोकतंत्र में देश की संसद व राज्य सरकारें समय समय पर नए कानून बनाती हैं। लेकिन उनमें जनभावनाओं को महत्व दिया जाता रहा है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसानों पर जबरन तीन कानूनों को थोंपा जा रहा है। एसडीएम शंभु राठी सारा दिन उपमंडल की मानिटरिग करते रहे वहीं थाना प्रभारी तेलूराम की अगुवाई में पुलिस की चार टीमें तैनात रही। किसानों ने भारत बंद में उनका सहयोग करने पर व्यापारिक संगठनों का आभार भी जताया। इस मौके पर भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा, राज्य सचिव विद्यानंद हंसावास, कप्तान भीम सिंह द्वारका, ओमप्रकाश पंचगावां, एचपीएससी के पूर्व सदस्य महेंद्र शास्त्री, बलजीत हंसावास, राजकुमार हड़ौदी, सरपंच सुरेश धनासरी, नसीब कारीमोद, विनोद मांढी, मोतीराम जांगड़ा, सुमेर भांडवा, प्रीतम मांढी, प्रदीप बाढड़ा, रणधीर पीटीआइ, शीशराम धनखड़, सुरेश लाड, दिलबाग गोपी, संदीप बाढड़ा, वेद धनासरी, पहलवान विरेंद्र बडराई, महेंद्र जेवली, रणधीर हुई, गिरधारी मोद, मा. नंदलाल पंचगावां, प्रेम भारीवास, सूबेदार चंद्रपाल चांदवास, आनंद वालिया, देवराज, सीटू नेता सुमेर धारणी, मिड डे मील जिलाध्यक्ष बबली जेवली, राजेश बाढड़ा भी मौजूद रहे। कादमा में भी बाजार रहा बंद

सोमवार को गांव कादमा का बाजार भी पूरी तरह बंद रहा। समाजसेवी अशोक कादमा के नेतृत्व में व्यापारियों ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से उनकी मांग पूरी करने की अपील की। इस अवसर पर सुरेंद्र फलसवाल, मुकेश शर्मा, अनिल, सोम, सुनील सोनी, राजेश कुमार, ललित शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी