यह अभिनेत्री बोली- हल्‍ला समझ से परे, मणिकर्णिका में विरोध करने वाली कोई बात नहीं

कंगना रनौत की फिल्‍म मणिकर्णिका का करणी सेना द्वारा विरोध किया जा रहा है। फिल्‍म में अहम भूमिका निभाने वाली उन्‍नति डावरा का कहना है कि फिल्‍म में विरोध करने जैसी काेई बात नहीं है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:32 AM (IST)
यह अभिनेत्री बोली- हल्‍ला समझ से परे, मणिकर्णिका में विरोध करने वाली कोई बात नहीं
यह अभिनेत्री बोली- हल्‍ला समझ से परे, मणिकर्णिका में विरोध करने वाली कोई बात नहीं

भिवानी, [बलवान शर्मा]। फिल्म पदमावती के बाद आने वाली फिल्म मणिकर्णिका भी विवादों में घिरती नजर आ रही है। इस फिल्म का भी करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया है। इस विवाद के कारण फिल्‍म के कलाकार भी परेशान हैं। फिल्‍म में अहम भूमिका निभाने वाली उन्‍नति डावरा का कहना है कि फिल्‍म मणिकर्णिका पर हल्‍ला मचाना समझ सेपरे है। इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसका विरोध किया जाए। उन्‍नति हरियाणा से संबंध रखती हैं और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना रही हैं।

उन्‍नति डावरा ने फिल्‍म में मणिकर्णिका फिल्म में कंगना रनौत के साथ अहम भूमिका निभाई है। उन्नति डावरा ने जागरण से टेलीफोन पर विशेष बातचीत की।  फेमिना मिस इंडिया ईस्ट 2010 की विजेता रह चुकी उन्नति डावरा फिल्म मणिकर्णिका में महिला योद्धा की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले वह पंजाबी फिल्म 'योद्धा' में लीड रोल में देखा गया था। पेश है उन्नति ने बातचीत के प्रमुख अंश:-

 - करणी सेना ने मणिकर्णिका का विरोध करना शुरू कर दिया है। आप क्या कहेंगी।

- इसमें विरोध करने जैसी कोई बात फिल्म में नहीं है।

मणिकर्णिका के एक दृश्‍य में उन्‍नति डावरा।

 - आरोप है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का अंग्रेज के साथ अफेयर दिखाया गया है?

-यह बिल्कुल गलत है। एेसा कुछ नहीं दिखाया गया है। यह बहुत ही शानदार व गर्व करने वाली फिल्म है।

  -  मणिकर्णिका में आपकी क्या भूमिका है?

- मैं एक म‍हिला योद्धा की भूमिका निभा रही हूं, जिसका नाम मुंदर है। वह ज्‍’यादा बात नहीं करती है, लेकिन उसकी बहुत मजबूत उपस्थिति है। वह हमेशा लक्ष्मी बाई के बगल में रहती हैं, क्योंकि वह उनकी सबसे मजबूत सहयोगी है। मुंदर अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद निष्ठावान है। रानी के पास जाने के लिए जो भी जानकारी है, वह उसके माध्यम से जाती है।

- आपको यह भूमिका कैसी लगी?  इस भूमिका के लिए आपको कैसे चुना गया?

- कमल जैन (निर्माता) ने मुझे अपने दिमाग में रखा और सीधे तौर पर मुझे मुंदर की पेशकश की क्योंकि हम एक-दूसरे को कुछ वर्षों से जानते हैं। फिल्म साइन करने से पहले उन्होंने जो एकमात्र सवाल मुझसे पूछा था, क्या आप जानते हैं कि घोड़े की सवारी कैसे की जाती है,क्योंकि यह एक योद्धा की भूमिका है। मैंने उनको हां बोल दी।

हालांकि मैं घुड़सवारी करना जानती थी, लेकिन मुझे हमेशा एक डर रहता था। घुड़सवारी सीख रही थी तो हादसे का शिकार हो गई थी और मेरे सिर में 8-10 टांके आए थे।

- फिल्‍म में आपकी भूमिका योद्धा की थी तो हथियार चलाना भी सीखना पड़ा होगा। आपने फिल्‍म के लिए क्‍या और कैसे प्रशिक्षण लिया ?

- तलवार चलाना सीखा और अन्‍य हथथियार चलाने का भी प्रशिक्षण लिया। हॉलीवुड स्टंट निर्देशक निक पॉवेल और उनकी टीम द्वारा घुड़सवारी का सघन प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन  दुर्घटना के अपने पिछले अनुभव के कारण यह मेरे लिए यह आसान नहीं था। मेरे शूट से एक दिन पहले मुझे एक झटका लगा कि मैं उसी घोड़े की सवारी करनी है, जिससे पहले गिरी थी। चूंकि मैं एक राइडर हूं, इसलिए मैं कह सकती हूं, सवारी करने से पहले घोड़े के साथ एक अच्छी संगतता बनाने की जरूरत है। आखिरकार में स्टंट मैन एलेक्स ने कहा कि मैडम डरो मत ये अमरेनंद्र बाहुबली का घोड़ा है। उनकी किस्मत बदल गई थी इस घोड़े पर बैठने के बाद और आप की बदल जाएगी। मैं बस मुस्कुराई और फिर शूट किया।

- कंगना रनौत इतनी शानदार अभिनेत्री हैं। उनके साथ काम करते हुए खास अनुभव क्‍या रहा?

- ईमानदारी से कहूं तो बहुत शानदार अनुभव रहा। कंगना के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। भूमिका के प्रति उनकी ऊर्जा और उत्साह को देखते हुए मुझे एक अभिनेत्री के रूप में काफी विकसित होना पड़ा और बहुत कुछ उनसे सरीखा। बेशक, सेट से बाहर, हमने अपनी हंसी और अनुभव साझा किए हैं, किसी भी अन्य लड़कियों के विपरीत हम तस्वीरें क्लिक करते थे, बात करते थे औरहमने बहुत अचदा समय साथ बिताया। वह एक दोस्त की तरह मेरा मार्गदर्शन करती थीं। मैं कह सकती हूं, वह एक अद्भुत व्यक्तित्व की धनी हैं। उनके साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव रहा।

 उन्‍नति डावरा का फिल्मों में अब तक का सफर

- कृष द्वारा निर्देशित जी स्टूडियो की एक हिंदी फिल्म में काम किया।

- इसके बाद हिंदी फिल्म नीरजा 2016 में केबिन क्रू की भूमिका की।

- पंजाबी फिल्म 'योद्धा - द वारियर' में लीड रोल में  कुलजिंदर सिंह सिंधु के साथ काम किया। यह 31 अक्टूबर 2014 को रिलीज हुई थी।

- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रितु परना सेन गुप्ता और अनन्या चटर्जी के साथ बंगाली फिल्म में एक आइपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई है।

chat bot
आपका साथी