आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, चार केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन, तैयारियां पूरी

जिले में सोमवार एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:41 AM (IST)
आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, चार केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन, तैयारियां पूरी
आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, चार केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में सोमवार एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

सोमवार को तीन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों तथा एक निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। जिसमें दादरी का नागरिक अस्पताल, बाढड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव अचीना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दादरी के जयहिद अस्पताल को शामिल किया गया है। हालांकि एक मार्च को केवल तीसरे चरण का शुभारंभ किया जाएगा। उसके बाद एक से चार मार्च तक सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ट्रेनिग दी जाएगी। बाद में 7 मार्च से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। एक मार्च से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। अभी तक दादरी जिले में वैक्सीनेशन के पहले व दूसरे चरण के दौरान चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। को-विन पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

दादरी के जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि तीसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को खुद ही को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति खुद ही रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है तो वह संबंधित अस्पताल में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकता है। 7880 डोज का है स्टॉक

गौरतलब है कि दादरी जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। जिले में पहली खेप में कोविशील्ड वैक्सीन की 3360 डोज पहुंची थी। उसके बाद समय-समय पर कोरोना वैक्सीन का स्टॉक जिला वैक्सीन स्टोर में पहुंचता रहा। वर्तमान में दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशील्ड वैक्सीन की 1380 तथा कोवैक्सीन की 6500 डोज का स्टॉक है। सरकारी में मुफ्त, निजी अस्पताल में देने होंगे 250 रुपये

स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। जबकि निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपये देने होंगे। इनमें 150 रुपये वैक्सीन का शुल्क तथा 100 रुपये सर्विस शुल्क निर्धारित किया गया है। सात निजी अस्पताल हो सकते हैं शामिल

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हीं निजी अस्पतालों को शामिल किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना या फिर सेंटर गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम के पैनल पर रजिस्टर्ड हैं। दादरी जिले में सात ऐसे निजी अस्पताल हैं जो इन वर्गों के पैनल पर हैं। डा. आशीष मान के अनुसार फिलहाल केवल एक निजी अस्पताल का चयन किया गया है। सात मार्च से पहले अन्य निजी अस्पतालों को भी शामिल कर लिया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी : डा. आशीष

दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन व जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को तीन सरकारी तथा एक निजी अस्पताल में तीसरे चरण का शुभारंभ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी