हल्की बूंदाबांदी से गिरा दो डिग्री तापमान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मंगलवार को हल्की बारिश से ठंडक बढ़ने के साथ ही तापमान म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:12 AM (IST)
हल्की बूंदाबांदी से गिरा दो डिग्री तापमान
हल्की बूंदाबांदी से गिरा दो डिग्री तापमान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मंगलवार को हल्की बारिश से ठंडक बढ़ने के साथ ही तापमान में दो डिग्री की गिरावट आ गई। मौसम में अचानक आए बदलाव का असर जिले में देखने को मिला। बौंदकलां क्षेत्र में भी बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से मौसम सर्द हो गया। हल्की बूंदाबांदी से ठंडक और अधिक बढ़ गई। बारिश को सरसों की फसलों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। अचानक चली पूर्वी हवाओं और बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। सोमवार से ही मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया था। पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देर सांय तक आसमान में बादल छाए रहे। बारिश से रबी की फसलों में काफी फायदा पहुंचने के आसार हैं। सरसों की फसल में काफी फायदा होने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि चना और सरसों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद है। --बढ़ रही संक्रामक बीमारियां मौसम में आ रहे बदलाव व हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई प्रकार की संक्रामक, वायरस से जुड़ी बीमारियां तेजी से फैलती जा रही है। स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि हर घर में कोई न कोई सदस्य वायरल, मलेरिया, बुखार, जुकाम इत्यादि की चपेट में आ चुका है। जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही दादरी नगर के रेडिमेड गारमेंटस की दुकानों पर गर्म वस्त्रों की मांग भी बढ़ी है। --सावधानियां जरूरी : डा. देशवाल दादरी नगर के चिकित्सक मेजर डा. योगेन्द्र देशवाल ने बताया कि दिन में कुछ गर्मी, रातें ठंडी होने, हवा में नमी बढ़ने से संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही है। सबसे जरूरी है कि हम अपने घरों व आसपास गंदगी जमा न होने दे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। इसी प्रकार के पीने के लिए स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। खान-पान व रहन-सहन में भी मौसम के अनुसार बदलाव करने जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में हल्का भोजन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

chat bot
आपका साथी