बारिश के बीच भी नहीं टूटा बर्खास्त पीटीआइ का हौसला

बहाली की मांग को लेकर लगभग दो वर्षो से संघर्षरत बर्खास्त पीटीआइ का हौसला बारिश के बीच भी नहीं टूटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:40 AM (IST)
बारिश के बीच भी नहीं टूटा बर्खास्त पीटीआइ का हौसला
बारिश के बीच भी नहीं टूटा बर्खास्त पीटीआइ का हौसला

जागरण संवाददाता, भिवानी :

बहाली की मांग को लेकर लगभग दो वर्षो से संघर्षरत बर्खास्त पीटीआइ का हौसला बारिश के बीच भी नहीं टूटा। सोमवार को तेज बारिश के बीच भी वे अपने धरने पर डटे हुए प्रदेश सरकार से उनकी बहाली की गुहार लगाते नजर आए। इस दौरान बर्खास्त पीटीआइ ने कहा कि इतने लंबे समय से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ आर्थिक व बेरोजगारी की दलदल में धंसते जा रहे है, लेकिन प्रदेश के मुखिया को झूठी बयानबाजी कर राजनीति करने से फुरसत नहीं मिल रही। सोमवार को बर्खास्त पीटीआइ का धरना 490वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला कोषाध्यक्ष अनिल तंवर ने कहा कि इतने लंबे समय से बेरोजगारी की मार झेल रहे बर्खास्त पीटीआइ आर्थिक तंगी के चलते दयनीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। एक तरफ तो बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है, वही दूसरी तरफ पीटीआइ को बर्खास्त कर प्रदेश सरकार उनके उनके मुंह से निवाला तक छीनने का काम किया है। प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अनिल तंवर ने कहा कि पीटीआइ के पेपर में हुए घोटाले की जांच आज तक भी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खुद ही अपनी जीरो टोलरेंस की नीति पर प्रश्रचिह्न लगा रही हैं। 10 वर्षो तक बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने वाले पीटीआइ निर्दोष होते हुए भी बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर है, जिसका कारण सिर्फ प्रदेश सरकार की बेरूखी व तानाशाही है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे अपना वायदा पूरा करते हुए बर्खास्त पीटीआइ को बहाल करें, ताकि 1983 परिवार भूखा मरने से बच सकें। सोमवार को क्रमिक अनशन पर विरेंद्र मान, ईश्वर सिंह, संतलाल, विरेंद्र जाखड़ रहे। इस अवसर पर राजेश ढांडा, संदीप सांगवान, विरेंद्र घणघस, सोमदत्त शर्मा, विनोद पिकू, दिलबाग जांगड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल तंवर, हरीश गोच्छी, सुनील कुमार, राजेश बंसल, अमरनाथ धनाना, बलजीत, विनोद सांगा, आंगनबाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स यूनियन भिवानी प्रधान मूर्ति बिजरानिया, मुन्नी देवी, चंचल, ललिता, कृष्णा मान, मंजू बाला, संतोष, गुड्डी, भतेरी, निशा, उषा, रेणु, सतीश कुमार सहित अनेक पीटीआइ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी