अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों को लेकर किया रास्ता जाम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अवैध माइ¨नग और ओवरलो¨डग को लेकर गांव माई कलां और माई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 10:59 PM (IST)
अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों को लेकर किया रास्ता जाम
अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों को लेकर किया रास्ता जाम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अवैध माइ¨नग और ओवरलो¨डग को लेकर गांव माई कलां और माई खुर्द के ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। उन्होंने पहाड़ को जाने वाले रास्ते को रोककर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने यहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अवैध खनन के साथ बिजली चोरी की बड़ी समस्या होने का आरोप भी लगाया है। धरने पर समर्थन देने पहुंचे युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजू मान ने कहा कि अवैध खनन को राजनैतिक और सरकारी संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी पर एक माइ¨नग कंपनी को केवल 3.65 हेक्टेयर भूमि के लिये लीज मिली थी। लेकिन मौके पर उससे भी काफी ज्यादा भूमि पर खनन किया जा रहा है। साथ में मलबा भी ग्राम पंचायत की जमीन पर डालकर माइ¨नग नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जो ब्ला¨स्टग की जा रही है उससे गांव के कई घरों में दरार पैदा हो गई हैं और लोग भय के साये में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बार बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी ओवरलो¨डग पर लगाम नहीं लगाई गई है।

----------

1.8 करोड़ का नहीं किया भुगतान

गांव माई खुर्द के सरपंच अनिल कुमार, माई कलां के सरपंच पवन कुमार और ब्लॉक समिति के सदस्य शिव कुमार ने कहा कि लीज धारकों की ओर से दोनों गांवों के एक करोड़ आठ लाख रूपये दिये जाने बाकी हैं। जिसे देने में वे आनाकानी कर रहे हैं। इसको लेकर अधिकारियों से भी कई बार आग्रह किया गया है लेकिन कोई बात नहीं बनी है। इसलिए ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे पीछे नहीं हटेंगे। कंपनी वालों ने पब्लिक हेल्थ के कुएं से सीधा कनेक्शन जोड़ रखा है और सीधे बिजली चोरी कर रहे हैं। कुंडी कनेक्शन के कारण पास के कुएं बंद पड़े है और गांव वाले पानी को तरस रहे हैं। इस मौके पर संदीप कुमार, ईश्वर शर्मा, राजे राम पंच, राजेन्द्र पंच, रामपाल पंच, जगमोहन, रामफल नम्बरदार, सुनील कुमार, सौरभ, मंजीत, राजू, कृष्ण, कुलदीप, हनुमान जोशी, टोनी, मीतू पंच, पूर्व पंच जयवीर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी