प्रोत्साहन राशि घटाने पर भड़के बाढड़ा के मूंग उत्पादक किसान, एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी बाढड़ा बाढड़ा उपमंडल के मूंग उत्पादक किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:34 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:34 AM (IST)
प्रोत्साहन राशि घटाने पर भड़के बाढड़ा के मूंग उत्पादक किसान, एसडीएम को दिया ज्ञापन
प्रोत्साहन राशि घटाने पर भड़के बाढड़ा के मूंग उत्पादक किसान, एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बाढड़ा उपमंडल के मूंग उत्पादक किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से कृषि मंत्री को ज्ञापन भेजकर मूंग की बीजाई की एवज में शुरू की गई प्रति एकड़ चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की मांग की। भारतीय किसान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र जेवली की अगुवाई में उपमंडल कार्यालय पहुंचे किसानों ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। लेकिन अधिकारियों की मनमर्जी के चलते योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने किसानों को बाजरे की फसल की जगह मूंग उगाने पर मुफ्त बीज व प्रति एकड़ चार हजार की प्रोत्साहन राशि देने का वायदा किया था। क्षेत्र के किसानों ने योजना में भागेदारी की तथा पांच हजार एकड़ के लिए कृषि विभाग से बीज व लगभग दो हजार किसानों ने निजी दुकानों से बीज खरीद कर अपने खेतों में मूंग की बड़े स्तर पर बुआई की। अब कृषि विभाग ने अचानक ही योजना में बदलाव कर मात्र दो हजार एकड़ भू मालिकों को ही चार हजार रुपये प्रति एकड़ के तहत देने का निर्णय लिया है जिससे चार हजार एकड़ में मूंग उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा झटका लगा है तथा वंचित किसानों की मूंग की फसलों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। किसान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम प्रवाचक सुभाष सांगवान को मांग पत्र देकर कृषि मंत्री जेपी दलाल से उनकी मांग पूरी करने की अपील की है। सभी मूंग उत्पादक किसानों को चार हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने की मांग रखी है। इस मौके पर भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, विकास, प्रेरक एसोसिएशन अध्यक्ष मा. विनोद मांढी, सत्यवान बलौदा, रणधीर सिंह हुई, संदीप सिंह, करतार कारी, सतबीर सिंह, मीर सिंह बाढड़ा, संतलाल डांडमा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी