कंज्यूमर कोर्ट शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन भी वकीलों ने कलम छोड़ रखी हड़ताल

कंज्यूमर कोर्ट शिफ्ट किए जाने के विरोध में जिला दादरी बार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:16 AM (IST)
कंज्यूमर कोर्ट शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन भी वकीलों ने कलम छोड़ रखी हड़ताल
कंज्यूमर कोर्ट शिफ्ट करने के विरोध में दूसरे दिन भी वकीलों ने कलम छोड़ रखी हड़ताल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कंज्यूमर कोर्ट शिफ्ट किए जाने के विरोध में जिला दादरी बार एसोसिएशन की दूसरे दिन भी कलम छोड़ हड़ताल पूर्ण रूप से जारी रही। बार के सभी अधिवक्ताओं ने दादरी लघु सचिवालय के रास्ते में टेंट लगाकर धरना दिया।

बार के सीनियर अधिवक्ताओं ने धरना स्थल पर अपने सुझाव रखे। सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक कंज्यूमर कोर्ट कोर्ट परिसर में नहीं आएगी तब तक कोई भी वकील अपने कार्य पर नहीं लौटेगा और हड़ताल जारी रहेगी। इसके साथ साथ बार प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा ने अधिवक्ताओं के धरने को संबोधित किया। बार प्रधान ने कहा कि कंज्यूमर कोर्ट के लिए चाहे हमें मुख्यमंत्री से मिलना पड़े वे जरूर मिलेंगे। मुख्यमंत्री को कंज्यूमर कोर्ट के चेयरमैन व उपायुक्त दादरी के रवैया को भी अवगत कराएंगे। इस बारे जल्द ही जिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।

बार प्रधान ने कहा कि यदि उपभोक्ता फार्म व जिला प्रशासन का रवैया इसी प्रकार रहा तो जिला बार एसोसिएशन कोई और कड़ा फैसला ले सकती है। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बार प्रधान ने कहा है कि दादरी की आम जनता को सुविधा देना चाहते हैं। इसलिए आमजन की सुविधा के लिए चाहे जिला बार एसोसिएशन ने कितना भी कठोर संघर्ष करना पड़े। हम आम जनता के लिए संघर्ष करेंगे और जनता को न्याय दिलाएंगे।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपप्रधान अजय छिक्कारा, सचिव दीपक श्योराण, सह सचिव संदीप जांगड़ा, खजांची राजवीर वर्मा, पूर्व प्रधान आनंद बिजारणिया, पूर्व प्रधान वेदपाल सांगवान, पूर्व प्रधान युद्धवीर फौगाट, रामप्रसाद जांगड़ा, सीनियर अधिवक्ता दरियाव सिंह, बलवान सिंह श्योराण, सुदीप सांगवान, पूर्व प्रधान ऋषि पाल, सीनियर अधिवक्ता लखीराम, पूर्व सचिव देवेंद्र परमार, गिरेंद्र सिंह फौगाट, संदीप श्योराण, सीनियर अधिवक्ता फतेह सिंह श्योराण, भूपेंद्र श्योराण, प्रवीन पूर्व प्रधान, वेदप्रकाश श्योराण, अजय बागला, संजीव तक्षक, अधिवक्ता संजीव गोदारा, पूर्व प्रधान नरेश कुमारी, अधिवक्ता बलजीत सांगवान, पवन लंबा, सुखवंत सिंह अधिवक्ता, हरिओम शर्मा अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी