मंडियों में नहीं दिखा आढ़तियों के आह्वान का असर, जारी रहा तुलाई-भराई का कार्य

जागरण संवाददाता भिवानी जिला की मंडियों में आढ़तियों द्वारा तुलाई-भराई नहीं करने के आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:50 AM (IST)
मंडियों में नहीं दिखा आढ़तियों के आह्वान का असर, जारी रहा तुलाई-भराई का कार्य
मंडियों में नहीं दिखा आढ़तियों के आह्वान का असर, जारी रहा तुलाई-भराई का कार्य

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला की मंडियों में आढ़तियों द्वारा तुलाई-भराई नहीं करने के आह्वान का कोई असर नहीं दिखाई दिया। मंडियों में गेहूं का खरीद कार्य तेजी से जारी रहा। दो अप्रैल से शुरू होने के बाद आज तक भिवानी की मंडियों में 16 हजार 930 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। वीरवार को भिवानी की मंडियों में 6063 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। हालांकि कार्य में बाधा डालने को लेकर प्रशासन ने लाइसेंस कैंसिल कर दूसरों को देने की बात कही थी और आढ़तियों से खरीद कार्य जारी रखने का आग्रह किया था। इसके बाद आढ़तियों ने तुलाई और भराई नहीं करने के अपने फैसले को बदल दिया। दिनभर मंडी में तुलाई-भराई का कार्य भी जारी रहा। खरीद कार्य में आ रही तेजी

जिला की मंडियों में गेहूं की खरीद तेजी से की जा रही है। ढिगावा मंडी में सबसे ज्यादा 900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। चांग, धनाना और जुई की मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हुई। जिला की मंडियों में अब तक 16 हजार 930 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद कर रहे हैं। किसानों को मंडी में गेट पास लेने या कोई दूसरी किसी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001802060 जारी किया गया है। भिवानी में हुई गेहूुं की खरीद

जिला की मंडियों में वीरवार को हुई खरीद 6063 मीट्रिक टन

जिला की मंडियों में अब तक हुई खरीद 16930 मीट्रिक टन

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वीरवार की खरीद 2098 मीट्रिक टन

हैफेड की वीरवार की खरीद 1885 मीट्रिक टन

एफसीआइ की खरीद 336 मीट्रिक टन

एचडब्ल्यूसी की खरीद 1745 मीट्रिक टन भिवानी में गेहूं की सरकारी खरीद की गई है। आढ़तियों ने तुलाई और भराई का कार्य भी किया है। भिवानी की मंडियों में हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान का कोई असर नहीं रहा।

रामनिवास गुप्ता, प्रधान

अनाज मंडी भिवानी। मंडियों में खरीद कार्य अन्य दिनों की तरह वीरवार को भी जारी रहा। आढ़तियों ने कल तुलाई-भराई का कार्य नहीं करने की बात कही थी लेकिन तुलाई भराई का कार्य हुआ। गेहूं का खरीद कार्य जारी रहेगा। किसानों से आग्रह है कि वे अपना गेहूं सुखा कर मंडी में लेकर आएं।

अनिल कालरा, डीएफएससी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग।

chat bot
आपका साथी