उपायुक्त ने दिए एक्स सर्विसमैन को समय पर समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश

जागरण संवाददाता भिवानी एक्स सर्विस मैन की समस्याओं को दूर करने को लेकर उपायुक्त जयबीर सि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 08:00 AM (IST)
उपायुक्त ने दिए एक्स सर्विसमैन को समय पर समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश
उपायुक्त ने दिए एक्स सर्विसमैन को समय पर समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, भिवानी : एक्स सर्विस मैन की समस्याओं को दूर करने को लेकर उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला सैनिक बोर्ड, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक्स सर्विसमैन को समुचित सुविधाएं समय पर मुहैया करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कैंटीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक्स सर्विसमैन को विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली वस्तुएं निर्धारित पैमाने के अनुरूप मुहैया करवाएं। राशन प्राप्त करने में एक्ससर्विस मैन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार से उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले एक्स सर्विसमैन के कार्य तुरंत प्रभाव से किए जाएं। एक्स सर्विस मैन को अनावश्यक रूप से मानसिक परेशानी न उठानी पड़े। इसी प्रकार से उपायुक्त ने ईसीएचएस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक्स सर्विसमैन को समुचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाएं। जरूरत के अनुरूप एंबूलेंस सेवा प्रदान की जाएं। इस दौरान एक्स सर्विसमैन ने उनके समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल एके गुलिया, कैंटीन से ले. कर्नल सूरजभान और ईसीएचएस इंचार्ज कर्नल महेंद्र सिंह सहित अनेक एक्स सर्विसमैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी