दादरी रोड कचरा निस्तारण प्लांट से कचरे की छंटनी के लिए कंपनी को दिया 8 करोड़ रुपये का टेंडर

नगर परिषद द्वारा दादरी रोड पर गांव हालुवास के पास बनाए गए कचरे का निस्तारण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST)
दादरी रोड कचरा निस्तारण प्लांट से कचरे की छंटनी के लिए कंपनी को दिया 8 करोड़ रुपये का टेंडर
दादरी रोड कचरा निस्तारण प्लांट से कचरे की छंटनी के लिए कंपनी को दिया 8 करोड़ रुपये का टेंडर

जागरण संवाददाता, भिवानी : नगर परिषद द्वारा दादरी रोड पर गांव हालुवास के पास बनाए गए कचरा निस्तारण प्लांट से प्लास्टिक, लोहा, पॉलीथिन व अन्य धातुओं की छंटनी कर उन्हें इस्तेमाल में लाने के लिए नगर परिषद ने सोमवार को बाहर की कंपनी के नाम 8 करोड़ रुपये का टेंडर छोड़ा है। सोमवार को विधिवत तरीके से वहां से कचरे को उपयोग में लाने के लिए यह टेंडर दिया गया है। इससे नगर परिषद को इनकम होने की उम्मीद है। सोमवार को वहां हवन यज्ञ कर स्टाफ अधिकारियों ने कार्य का शुभारम्भ किया। नगर परिषद के दादरी रोड स्थित कचरा निस्तारण प्लांट में पड़े करीब एक लाख टन से अधिक कचरे के कारण आस-पास के लोगों को परेशानी होती है। गांव के लोग इसका विरोध तक कर चुके है, लेकिन इससे अब जल्द ही निजात मिल जाएगी। कचरे से खाद बनाने, कचरे से उपयोगी धातु प्लास्टिक, लोहा आदि की छंटनी कर उससे बेचने या उपयोग में लाने का प्रयास किया जा रहा है। गिले कचरे से वहां खाद बनाई जाएगी। छंटरी का काम सोमवार को शुरू कर दिया गया है। इस दौरान वहां पर सफाई निरीक्षक विकास, जेई सुनील, सिटी टीम इंचार्ज सन्नी शर्मा आदि उपस्थित रहे। बता दें कि गिले कचरे से खाद तो पॉलीथिन व धातुओं को अलग किया जाएगा। इससे आस-पास के लोगों को दुर्गंध से निजात मिलेगी।

नगर परिषद ने यह टेंडर आठ करोड़ में दिया है। अब यहां पर खाद बनाई जाएगी। इससे आस-पास में गंध से लोगों को छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही नप को भी आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद है।

-- संजय यादव, कार्यकारी अधिकारी, नप भिवानी --

chat bot
आपका साथी