बैंक खाता से धोखाधड़ी कर निकाले 10 हजार रुपये

कोंट रोड वार्ड नंबर-11 निवासी मनदीप के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:31 AM (IST)
बैंक खाता से धोखाधड़ी कर निकाले 10 हजार रुपये
बैंक खाता से धोखाधड़ी कर निकाले 10 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोंट रोड वार्ड नंबर-11 निवासी मनदीप के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर जालसाज ने हजारों रुपये निकाल लिए। उसने घटना की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी।

कोंट रोड वार्ड नंबर-11 निवासी मनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका रोहतक गेट स्थित केनरा बैंक शाखा में खाता है। 25 व 26 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाता से धोखाधड़ी कर दो बार ट्रांजेक्शन कर 10 हजार रुपए निकाल लिये। उसके मोबाइल फोन पर खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज आया तो उसने बैंक में जाकर खाता को सील करवाया। बैंक खाते से उड़ाए 20 हजार

भिवानी: गांव बड़वा निवासी एक महिला के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर जालसाज ने हजारों रुपये उड़ा लिए। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। गांव बड़वा निवासी किरण बाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सिवानी के एसबीआइ में खाता है। 25 सितंबर को बैंक खाता से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति ने 20 हजार रुपये निकाल लिये। उसने बताया कि घटना के समय एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक भी उसके पास ही थी। इसके बावजूद उसके खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए गए।

chat bot
आपका साथी