चली सर्द हवाएं, न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस

चरखी दादरी पिछले तीन चार दिनों की भांति रविवार को भी बीती रात से धुं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:18 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:18 AM (IST)
चली सर्द हवाएं, न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस
चली सर्द हवाएं, न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

पिछले तीन चार दिनों की भांति रविवार को भी बीती रात से धुंध पड़ने, शीतलहर चलने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर 12 बजे तक सूर्य दिखाई नहीं दिया तथा उसके बाद तीन-चार घंटे के लिए हल्की धूप निकली लेकिन सर्द हवाएं चलती रही। शाम 4 बजे बाद पुन: धुंध पड़ने लगी थी तथा रात्रि 8 बजे तक गहरा कोहरा छाया दिखाई देने लगा था। पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह, शाम व रात्रि के समय दादरी नगर के कई स्थानों पर अलाव जलाकर लोग उनके आसपास बैठे सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आए।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में धुंध पड़ने, शीतलहर चलने, तापमान गिरने का दौर जारी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है। तापमान में अगले तीन-चार दिनों के दौरान एक से दो डिग्री तक की गिरावट ओर भी आ सकती है। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण सामान्य रूप से दादरी नगर के अधिकतर बाजार बंद रहते हैं। इसके बावजूद दोपहर 12 बजे के बाद थोड़ा मौसम खुलने, हल्की धूप निकलने पर यहां के अधिकतर बाजारों में दुकानें खुली तथा लोग खरीददारी करते दिखाई दिए।

शाम 5 बजते बजते बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा था। बाजारों में इन दिनों रेडिमेड गर्म वस्त्रों, कंबलों, रजाइयों, चद्दरों, बिजली की दुकानों पर हीटर, राड, गीजर इत्यादि की खासी बिक्री हो रही है।

स्वास्थ्य को लेकर बरतें सावधानी : डा. देशवाल

दादरी नगर के चिकित्सक मेजर डा. योगेंद्र देशवाल ने कहा कि ठंड बढ़ने, दिनरात शीतलहर चलने की वजह से हमें स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी है। इन दिनों सभी प्रकार की संक्रामक, वायरस से जुड़ी बीमारियों का तेजी से प्रसार होता है। इसलिए खानपान, रहन सहन में सावधानियां बरतना, साफ सफाई के प्रति सजगता बरतना जरूरी है।

बिजली व पानी संकट गहराया

कड़कड़ाती ठंड के साथ ही दादरी शहर के लोगों को बिजली व पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुधीर, मनोज, बंटू, राहुल इत्यादि ने बताया कि शहर की अधिकतर घनी जनसंख्या वाली कालोनियों में दो से तीन दिन बाद ही पेयजल सप्लाई छोड़ी जा रही है जो नाकाफी है। इसके अलावा रात्रि व अल सुबह घंटों लगने वाले बिजली कटों से रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिससे लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी