तेज आंधी, वर्षा से 5 डिग्री गिरा तापमान

वीरवार को दोपहर बाद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:22 AM (IST)
तेज आंधी, वर्षा से 5 डिग्री गिरा तापमान
तेज आंधी, वर्षा से 5 डिग्री गिरा तापमान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : वीरवार को दोपहर बाद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ एक ओर जहां मौसम में तब्दीली आई वहीं पिछले दस दिनों से पड़ रही गर्मी से भी लोगों को काफी राहत मिली।

वीरवार को दोपहर तीन बजे बाद धूल भरी आंधी चलने के बाद अचानक आसमान में काली घटाएं छाने लगी थी। इसके कुछ ही देर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। हालांकि वर्षा ज्यादा नहीं हुई लेकिन न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। हल्की बारिश में ही दादरी शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पांच एमएम हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में अधिकतम तापमान 38 तथा दोपहर 2 बजे तक न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दोपहर 3 बजे हुई वर्षा के बाद पांच डिग्री तक तापमान गिरकर न्यूनतम 24 तक पहुंच गया। जिले के अलग-अलग भागों में औसत पांच एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ भागों में अधिक तो कहीं कम वर्षा होने की खबरें मिली है। जानकारों का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।

वहीं बाढड़ा क्षेत्र में दोपहर बाद धूलभरी आंधी के साथ आई बरसात से कस्बे की अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर खुले में रखी लाखों क्विंटल गेहूं की फसल भीग गई। इससे अब उठान कार्य में बाधा आएगी वहीं पहले ही उठान व भुगतान में देरी से परेशान किसानों व आढ़तियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कस्बे के जुई रोड स्थित अनाज मंडी में मौजूदा समय में सवा लाख गेहूं के बैग खुले में रखे हैं। वीरवार दोपहर बाद अचानक मौसम परिवर्तन से आंधी के साथ आई बरसात से गेहूं की बोरियां भीग गई। जिस पर आढ़तियों ने खरीद एजेंसियों पर उठान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जताया है।

chat bot
आपका साथी