अध्यापकों ने शुरू की निश्शुल्क कोचिग

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ भिवानी के अध्यापकों के सहयोग से निश्शुल्क कोचिग शुरू की गई है। फिलहाल इसके लिए 12 बच्चों का नामांकन हुआ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:38 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:38 AM (IST)
अध्यापकों ने शुरू की निश्शुल्क कोचिग
अध्यापकों ने शुरू की निश्शुल्क कोचिग

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, भिवानी के अध्यापकों के सहयोग से निश्शुल्क कोचिग शुरू की गई है। फिलहाल इसके लिए 12 बच्चों का नामांकन हुआ हैं। इसके अंतर्गत रविवार को हजरस भिवानी द्वारा डा. आंबेडकर युवा संघर्ष समिति, जीतू वाला जोहड़ भिवानी और निश्शुल्क कोचिग ले रहे विद्यार्थियों व उन के माता-पिता के साथ गूगल मीट पर निश्शुल्क कोचिग लेने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के लिए एक दिवसीय वर्चुअल कैडर कैंप किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व हजरस महासचिव बलजीत सिंह दहिया रहे और संचालन जिला प्रधान जेके बौद्ध व जिला सचिव संत कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य कार्यालय सचिव नरेंद्र रानीला व पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र रानीला जी रहे।

निश्शुल्क कोचिग लेने वाले 12 विद्यार्थी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। उसके अलावा डा. आंबेडकर युवा संघर्ष समिति के प्रधान हनुमत मुवाल, महासचिव संतलाल, ओमप्रकाश गर्व व अन्य सदस्य गण शामिल रहे। सर्वप्रथम सभी निशुल्क लेने वाले विद्यार्थियों ने संक्षेप में अपना परिचय और उद्देश्य बताया। तत्पश्चात सभी बैठक में जुड़े हजरस भिवानी के पदाधिकारी और सदस्य गणों ने विद्यार्थियों को ऊर्जावान संदेशों द्वारा उनका मार्गदर्शन किया। डा. आंबेडकर युवा संघर्ष समिति, जीतू वाला जोहड़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति उन्हें जागरूक किया।

जिला प्रधान जेके बौद्ध ने कहा कि अन्य साथी भी इस सामाजिक कार्य में अपनी आहुति देने पर विचार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब विद्यार्थियों तक कोचिग रूपी शिक्षा पहुंच पाए और वह अपने भविष्य को उज्जवल कर पाए। बैठक में जिला वरिष्ठ प्रधान सुनील चोपड़ा, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास तालू, जिला कार्यालय सचिव अनिल फांडान, जोगिदर चौहान, श्रीमती लीलावती जी, त्रिलोक चंद, खंड प्रधान तोशाम अनिल रंगा, सतीश दहिया, अशोक सरोहा, राजकुमार ग्रेवाल, मनजीत पीटीआई आदि के अलावा विद्यार्थियों में साहिल, रवि, ममता, प्रिस, राकेश, मोनिका, अंजलि, दीपक, ललित, ज्योति, पूनम, रवि, आरती, रेखा, अनीता आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी