छात्राओं को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए शपथ दिलाई

संवाद सहयोगी तोशाम राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू में राष्ट्रीय सेवा योजना तहत एक दिवसीय शिवि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:26 AM (IST)
छात्राओं को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए शपथ दिलाई
छात्राओं को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए शपथ दिलाई

संवाद सहयोगी, तोशाम : राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू में राष्ट्रीय सेवा योजना तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। कालेज प्राचार्य डा. दलवीर सिंह गोदारा ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं को संबोधित किया। उन्होंने श्रमदान व सेवादान के महत्व को बताते हुए एनएसएस यूनिट की छात्राओं को जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहायता करने की शपथ भी दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका एवं उपयोगिता पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस एक दिवसीय शिविर में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने बड़े उत्साह एवं उल्लासपूर्ण ढंग से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। एनएसएस यूनिट के सभी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण से सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के सामने बने तालाब के आसपास फैले कूड़ा-करकट को भी साफ किया। विभिन्न पोस्टरों व स्लोगन की ओर से आसपास के जन समुदाय को सफाई व स्वच्छता का संदेश दिया। साफ-सफाई का महत्व एवं उपयोगिता, संतुलित आहार,पर्यावरण सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, शत प्रतिशत मतदान में हिस्सेदारी जैसे मुद्दों पर पोस्टरों स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालने का काम भी किया। इस शिविर के दौरान प्रो. दीपिका राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. संदीप, प्रो. यशपाल, सुमित, पुष्पांजलि, संजय, अमित, मनोज, विनीत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी