जहरीला पदार्थ निगलने से दो साल की बच्ची की मां की संदिग्ध हालत मौत

गांव महराणा निवासी एक विवाहिता की बुधवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:02 AM (IST)
जहरीला पदार्थ निगलने से दो साल की बच्ची की मां की संदिग्ध हालत मौत
जहरीला पदार्थ निगलने से दो साल की बच्ची की मां की संदिग्ध हालत मौत

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव महराणा निवासी एक विवाहिता की बुधवार को जहरीला पदार्थ निगलने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के चाचा ने उसके पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज मांग को लेकर उसे जबरन जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया था। वहां से उसे सामान्य अस्पताल भेज दिया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों के हवाले कर दिया। दादरी सदर पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर उसके पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दादरी निवासी संदीप ने बताया कि उसके भाई की लड़की सुमन की तीन साल पहले वर्ष 2018 में गांव महराणा निवासी अक्यूब के साथ शादी की थी। शादी में काफी दानदहेज दिया गया, लेकिन दहेज देने के बावजूद और दहेज लाने की मांग की जाती रही। यह मांग पूरी ना किए जाने पर सुमन के साथ आए दिन मारपीट की जाती। संदीप ने बताया कि सुमन का पति व देवर आर्मी में तैनात है। वह छोटे आए हुए थे। उसने बताया कि दहेज मांग पूरी ना किए जाने पर सुमन को जहर देकर मारा गया है। सुमन की दो साल की बेटी भी है। बुधवार सुबह फोन आया था कि सुमन की तबियत खराब है। भिवानी अस्पताल पहुंचे तो सुमन की मौत हो चुकी थी। दादरी सदर थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल आकर पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस ने मृतका के चाचा के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव को स्वजनों के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा उसके पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी