स्कूल बस को ठीक कर रहा था सुरेश, चालक द्वारा बस चलाने से हुई मौत

संवाद सूत्र झोझू कलां झोझू खुर्द में एक स्कूल बस को ठीक करते समय उसकी चपेट में आने स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:25 AM (IST)
स्कूल बस को ठीक कर रहा था सुरेश, चालक द्वारा बस चलाने से हुई मौत
स्कूल बस को ठीक कर रहा था सुरेश, चालक द्वारा बस चलाने से हुई मौत

संवाद सूत्र, झोझू कलां : झोझू खुर्द में एक स्कूल बस को ठीक करते समय उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक एक अन्य स्कूल में बस चालक के पद पर कार्यरत था। स्वजनों ने स्कूल प्रबंधन व चालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव झोझू खुर्द निवासी करीब 38 वर्षीय सुरेश गांव असावरी स्थित डीएसएम स्कूल में बस चालक के पद पर तैनात था। सोमवार देर शाम को वह अपने भतीजे प्रदीप व साले अक्षय के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान उसके पास गांव चंदेनी स्थित एक स्कूल से संबंधित व्यक्ति का फोन आया तथा गांव झोझू खुर्द में उनके स्कूल की बस खराब होने की बात कही। साथ ही उसे वहां पर बस को ठीक करने के लिए उसे बुलाया। जिस पर वह उक्त स्कूल बस को ठीक करने के लिए चला गया। स्वजनों के अनुसार जब वह बस के नीचे जाकर उसे ठीक कर रहा था तो उसी दौरान चालक ने बस को स्टार्ट कर दिया तथा बस चला दी। जिससे सुरेश बस की चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर स्वजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। हादसे की सूचना पाकर झोझू कलां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। स्वजनों ने बताया कि मृतक सुरेश एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था।

मृतक के भतीजे प्रदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुरेश ने वहां जाने से पहले उन्हें बताया था कि उक्त बस पहले भी खराब हो चुकी है और इस बस को नीचे जाकर ठीक करना पड़ता है। सुरेश ने कहा था कि वह उक्त स्कूल से संबंधित लोगों को बस ठीक करवाने की बात कह चुका है। लेकिन उन्होंने बस ठीक नहीं करवाई। प्रदीप ने बताया कि स्कूल प्रबंधन व बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। मृतक के भतीजे के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वजनों का कहना है कि हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को सभी स्कूलों की बसों की फिटनेस की जांच करवानी चाहिए। साथ ही बिना परमिट के चल रही बसों को भी बंद करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी