पहाड़ में रात को होने वाले खनन के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौपा

संवाद सहयोगी तोशाम खानक में युवा एकता संगठन व ग्रामीणों ने पहाड़ में रात को होने वाले ख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:41 AM (IST)
पहाड़ में रात को होने वाले खनन के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौपा
पहाड़ में रात को होने वाले खनन के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौपा

संवाद सहयोगी, तोशाम : खानक में युवा एकता संगठन व ग्रामीणों ने पहाड़ में रात को होने वाले खनन के विरोध में एसडीएम मनीष फोगाट को ज्ञापन सौपा। इससे पहले भी ग्रामीणों ने एचएसएसआइडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा था। संगठन के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि खानक पहाड़ में एचएसएसआइडीसी की ओर से रात-दिन खनन कार्य किया जाता है। रात को पहाड़ चलने से शोर होने के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि रात को पहाड़ से ड्रिलिग मशीन व ब्रोकर आदि की वजह से शोर-शराबा ज्यादा होता है जिससे ग्रामीण रातभर सो भी नहीं पाते हैं। ग्रामीणों ने रात को खनन कार्य बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर रात को खनन कार्य बंद नहीं किया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भादू, आंबेडकर मंच प्रधान वेद प्रकाश, ग्राम सभा संगठन प्रधान निर्मला देवी, काली राजपूत, रामफल पंच, अनिल पंच, सिलादेवी, भतेरी, सुमित्रा, मीना रानी, कमलेश, अशोक, धर्मेंद्र, विद्या, सुमन, चंद्रमुखी, चांदी, पार्वती सहित अनेक ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी