छात्रों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा का भी दिया जाए विकल्प

जागरण संवाददाता भिवानी ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुल सचि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:53 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:53 AM (IST)
छात्रों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा का भी दिया जाए विकल्प
छात्रों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा का भी दिया जाए विकल्प

जागरण संवाददाता, भिवानी : ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. जितेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धर्मसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप काटिया, नकुल, नानू, सुरजीत, निखिल, राहुल माठ ने कहा कि बिना कोरोना वैक्सीन लगाए छात्रों को एक साथ शैक्षणिक परिसरों में बुलाना सुरक्षित नहीं है, इसलिए छात्रों को ऑफलाइन परीक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाए। इसके साथ ही बाहर से आने वाले विद्यार्थियों पर भी रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि धर्म सेना छात्रों की मांग का समर्थन करती है और ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प छात्रों के स्वास्थ्य व शिक्षा के हित में है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोरोना संकट कि वजह से छात्रों की शिक्षा पूरी तरह प्रभावित रही और शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाना जरूरी है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि प्रदेश के छात्र पिछले करीब 11 महीने में अपने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय परिसर में नहीं गए हैं। कक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से हुई हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह कि छात्रों को परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से देने का भी विकल्प देने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना छात्रों के स्वास्थ्य व शिक्षा के हित में है। इस अवसर पर नकुल, नानू, सुरजीत, निखिल, राहुल माठ, योगी मधाना, सत्या पंघाल, वरूण धारीवाल, विकू, अंकित, लोकेश, हैप्पी, एकलव्य, लक्की आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी