ट्विनिग कार्यक्रम के तहत छात्रों ने सांझा की गतिविधियां

जागरण संवाददाता चरखी दादरी शनिवार को गांव समसपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:39 PM (IST)
ट्विनिग कार्यक्रम के तहत छात्रों ने सांझा की गतिविधियां
ट्विनिग कार्यक्रम के तहत छात्रों ने सांझा की गतिविधियां

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शनिवार को गांव समसपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ट्विनिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जीके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समसपुर के विद्यार्थी भी शामिल हुए। दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाषण, वाद-विवाद व खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में जीके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम विजयी रही। बाधा दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समसपुर का छात्र अजय प्रथम स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में जीके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनीष ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कंप्यूटर लैब व लाइब्रेरी का भी भ्रमण किया। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य सुरेंद्र फौगाट ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर बधाई दी। इस मौके पर जीके स्कूल के प्राचार्य अनूप कुमार, रणबीर जाखड़, विद्या देवी, अंजू बाई, रितू धामा, रिकू डीपीई, इंद्रा फौगाट, सोनू सांगवान, विजय कुमार, पुनिता, अरुणा, अनिता, उषा देवी, जगवंती भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी