छात्रों ने निकाली कोरोना संक्रमण बचाव जनजागरूकता रैली

श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा के छात्र छात्राओं ने कस्बे में लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:55 PM (IST)
छात्रों ने निकाली कोरोना संक्रमण बचाव जनजागरूकता रैली
छात्रों ने निकाली कोरोना संक्रमण बचाव जनजागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा के छात्र, छात्राओं ने कस्बे में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली और मास्क वितरित किए। बाढड़ा कस्बे के एसडीएम दफ्तर से बीडीपीओ सुमित बैनीवाल, डीएसपी अनिल कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीपीओ सुमित बैनीवाल ने बताया कि विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिला उपायुक्त के आदेश पर जागरूकता रैली निकाली गई है। श्रीराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय से मुख्य क्रांतिकारी चौक, अन्य सड़क मार्गो पर दुकानदारों, लोगों को मास्क वितरित किए। हिदुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला सचिव अमित जाखड़ ने बताया जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों पर विद्यार्थियों ने जिले भर में कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया हैं जो सराहनीय है। इस अवसर पर श्रीराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रवीण गर्ग, अमित जाखड़, सरपंच राकेश कुमार, रामकिशन फौजी, रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी