ऑनलाइन जिला स्तरीय बाल महोत्सव में छाए लिटल हार्टस के विद्यार्थी

जागरण संवाददाता भिवानी बाल कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित ऑनलाइन बाल महोत्सव 2020

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 10:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 10:01 AM (IST)
ऑनलाइन जिला स्तरीय बाल महोत्सव में छाए लिटल हार्टस के विद्यार्थी
ऑनलाइन जिला स्तरीय बाल महोत्सव में छाए लिटल हार्टस के विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, भिवानी : बाल कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित ऑनलाइन बाल महोत्सव 2020 में विभिन्न ग्रुपों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इसमें लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल के 48 विद्यार्थियों ने 21 प्रतियोगिताओं मे स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के एमडी पवन गोयल व एमडी भावना गोयल ने बताया कि विद्यालय का मेन उद्देश्य प्रत्येक बच्चे की ओवरऑल डेवलपमेन्ट पर ध्यान देना है। बाल महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एकल नृत्य क्लासिकल, ग्रुप ए में मितांशी ने प्रथम, एकल नृत्य फोक, ग्रुप ए में एंजल ने द्वितीय, एकल नृत्य फिल्मी, ग्रुप ए में रिदम ने द्वितीय, एकल गायन देशभक्ति व एकल गायन, ग्रुप ए में नव्या ने द्वितीय, फैन्सी ड्रेस व ड्रामेबाज ग्रुप ए में रिदम ने तृतीय स्थान पाया। कार्ड मेकिग ग्रुप ए में हरिन्या न सांतवना, दिया मोमबत्ती सजाओ ग्रुप ए में रिदम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार डेक्लामेशन ग्रुप बी में लावन्या ने तृतीय, डेक्लामेशन ग्रुप डी में निशु ने प्रथम, समूह नृत्य फिल्मी ग्रुप बी में लावन्या ने द्वितीय, समूह नृत्य फिल्मी ग्रुप डी में नेहा ने प्रथम, समूह नृत्य फोक ग्रुप बी में कनिष्ठा ने द्वितीय, समूह नृत्य ग्रुप डी में चाहत ने द्वितीय स्थान पाया। एकल नृत्य फिल्मी ग्रुप बी में तेजस्विनी ने द्वितीय, एकल नृत्य फिल्मी ग्रुप डी में चाहत ने द्वितीय, कलश सजाओ प्रतियोगिता में भूमि ने द्वितीय, एकल नृत्य फोक ग्रुप बी में कनिष्का ने तृतीय, एकल नृत्य क्लासिकल ग्रुप बी में तेजस्विनी ने तृतीय व एकल नृत्य फोक ग्रुप डी में प्रिया ने सांत्वना पुरस्कार जीता। विद्यालय की निदेशिका एश्वर्या सिघल व निदेशक राहुल गोयल ने सभी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी