आइआइटी एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल करने पर छात्र अनुराग सम्मानित

राजकीय उच्च विद्यालय ढाणी फौगाट के पूर्व छात्र अनुराग ने राष्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:59 AM (IST)
आइआइटी एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल करने पर छात्र अनुराग सम्मानित
आइआइटी एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल करने पर छात्र अनुराग सम्मानित

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: राजकीय उच्च विद्यालय ढाणी फौगाट के पूर्व छात्र अनुराग ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आइआइटी एडवांस परीक्षा में शानदार सफलता पाई है। इस उपलब्धि को लेकर स्कूल में कार्यवाहक मुख्याध्यापिका डा. सविता डागर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्टाफ सदस्यों ने अनुराग को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। डा. सविता डागर ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे भारत से बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। अनुराग ने आल इंडिया लेवल पर 1280वां रैंक प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि पूरे दादरी जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में से अनुराग ने ही यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह राजकीय विद्यालय के लिए गौरव की बात है। पूर्व विद्यार्थी अनुराग ने राजकीय उच्च विद्यालय ढ़ाणी फौगाट का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इस अवसर पर सरपंच मंदीप फौगाट, एसएमसी प्रधान राजकुमार, प्रवक्ता विनोद, संगीता, युद्धवीर, जगपति, सुरेश कुमारी, सुरजीत, सतेंद्र, सत्यवान, अतर सिंह सहित स्टाफ के सभी सदस्य व काफी संख्या में मौजिज ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी