मेडिकल कालेज की मांग को लेकर प्रेमनगर में धरना 35वें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता भिवानी गांव प्रेमनगर में चल रहे मेडिकल कालेज निर्माण और चौधरी बंसीलाल ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 09:59 AM (IST)
मेडिकल कालेज की मांग को लेकर प्रेमनगर में धरना 35वें दिन भी जारी
मेडिकल कालेज की मांग को लेकर प्रेमनगर में धरना 35वें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव प्रेमनगर में चल रहे मेडिकल कालेज निर्माण और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों और शैक्षणिक सीटों में गांव प्रेमनगर व क्षेत्रवासियों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे धरना 35 दिन से जारी है। राजनैतिक व गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन इस धरने को मिल रहा है। आसपास के अनेकों गांव के लोग इस धरने को समर्थन देने को आ रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए राजेश बूरा ने कही। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई 2017 को जब इस मेडिकल कालेज की नींव गांव प्रेमनगर में रखी गई थी तो उस दौरान तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 18 माह में इस मेडिकल कालेज के निर्माण को पूरा करने की बात कही थी। इसके बाद केवल एक चहारदीवारी प्रेमनगर में मेडिकल कालेज के लिए तैयार करवाई गई। अब यह मेडिकल कालेज राजनीतिक लोगों की गलत मंशा का शिकार हो रहा है। आज उसी जगह को बदला जा रहा है। यह मामला अब लोकसभा में वोट की राजनीति का बन गया है। ऐसे में अब ग्रामीणों के पास इस मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में जाने का ही रास्ता रह गया है। रविवार को सर्वजातीय पूनिया खाप के राज्यप्रधान नरेश पूनिया अपना समर्थन देने के लिए धरने पर पहुंचे। धरने पर राजेश बूरा, राजकुमार प्राचार्य, अनूप मल्हान, राजकुमार दूहन,राजेंद्र दूहन, जोगेंद्र, जोनी, राजेंद्र ढांडा, राजेश, चरणा, राजकुमार दहिया, हरभजन, सुरेश फौजी, सुखबीर , प्रवीण बूरा, कर्मबीर, दीपू दूहन,काला, सन्दीप, सुनील समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी