बरसाती पानी की निकासी के लिए एसटीपी की स्थापना की जाएं: नितिन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जन आंदोलन के संयोजक नितिन जांघू की अध्यक्षता में वार्ड 14 रविद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:05 PM (IST)
बरसाती पानी की निकासी के लिए एसटीपी की स्थापना की जाएं: नितिन
बरसाती पानी की निकासी के लिए एसटीपी की स्थापना की जाएं: नितिन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जन आंदोलन के संयोजक नितिन जांघू की अध्यक्षता में वार्ड 14 रविदास नगर व वार्ड 17 चरखी गेट के लोगों ने ने पार्षद प्रतिनिधि सत्यवीर सिंह चौहान व पार्षद प्रतिनिधि विक्रम श्योराण की अगुवाई में एसडीएम को बरसात के पानी की निकासी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करने की मांग की है। समाजसेवी आशीष चौहान ने कहा कि वार्ड 14 व 17 के बीच चरखी गेट स्थित हनुमान मंदिर के पास बरसात के समय दो से तीन फुट तक पानी भर जाता है। जिसकी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। उन्होंने एसडीएम को अवगत करवाया कि 44 फुट आश्रम रोड पर कानेजर की डिग्गी के पास नगर परिषद की जमीन है। यदि उस जमीन पर एसटीपी की स्थापना की अनुमति मिल जाए तो लो समस्या का समाधान हो जाएगा। कालोनी वासियों को बरसाती पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने एसडीएम को बताया कि वर्तमान में भी इन वार्डों की गलियां जलमग्न हैं। यहां से पानी निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द करवानी चाहिए। इस अवसर पर रविदास सभा प्रधान महाबीर फौजी, महेंद्र चौहान, ओमप्रकाश धानिया, त्रिलोकचंद बंगाली, लख्मीचंद बंगाली, जयचंद बंगाली, दीपक चौहान, जयबीर लाठा, मा. मांगेराम, संदीप श्योराण, राजेश फौगाट, कुलदीप सांगवान, महिपाल सांगवान, प्रीत यादव, कृष्ण शर्मा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी