ओआरएस व जिक से दस्त व डिहाइड्रेशन पर लगाया जा सकता है रोक : दिव्यकीर्ति

जागरण संवाददाता भिवानी सीएचसी कैरू में शनिवार को उपायुक्त सुजान सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 06:39 PM (IST)
ओआरएस व जिक से दस्त व डिहाइड्रेशन पर लगाया जा सकता है रोक : दिव्यकीर्ति
ओआरएस व जिक से दस्त व डिहाइड्रेशन पर लगाया जा सकता है रोक : दिव्यकीर्ति

जागरण संवाददाता, भिवानी : सीएचसी कैरू में शनिवार को उपायुक्त सुजान सिंह के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन डा. आदित्य गुप्ता व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आशीष सांगवान के आह्वान पर कैरू के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. दिव्यकीर्ति के द्वारा दस्त को हराओ व हैंड वाश (हाथ धोने) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की क्षेत्र के सभी एएनएम और कर्मचारी अपने-अपने घरों व नजदीकी एरिया में जाकरलोगों को जागरूक करें। दिव्यकीर्ति ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत डी टू कैंप लगाए जा रहे हैं। शनिवार को इसी कड़ी में सभी को ओआरएस का घोल बच्चों व बड़ों को देने के साथ ही बताया कि सिर्फ पानी से हाथ गीले करना सफाई नहीं होती। हमें हाथों को अच्छे से साबुन के साथ धोना चाहिए। उन्हें इसके बारे में जागरूक भी किया। बाला देवी एलएचवी ने बताया कि डायरिया से होने वाली मौत अधिकांश गर्मियों और बरसात के दिनों में होती है। गरीब परिवारों के बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। डॉ दिव्यकीर्ति ने बताया की दस्त-डायरिया से होने वाली पानी की कमी को घर पर अतिरिक्त तरल पदार्थ देकर रोका जा सकता है या इसे Þपर्याप्त ग्लूकोज-इलेक्ट्रोलाइट सोल्यूशन के माध्यम से सरल और प्रभावी ढंग से उपचारित किया जा सकता है। ओआरएस (ओआरएस व जिक) की जोड़ी सामान्य दस्त के प्रबंधन एवं डिहाइड्रेशन को रोकने में सफल सिद्ध हुई है। कार्यक्रम में विनोद कुमार, संदीप बीईई, ज्योति एसएन, रमेश कुमार, ओमपती, अमित, सायरा ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी