कोविड-19 महामारी में चिकित्सकों के साथ सेवा में जुटीं स्टाफ नर्स

कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमित हुए मरीजों के उपचार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:27 PM (IST)
कोविड-19 महामारी में चिकित्सकों के साथ सेवा में जुटीं  स्टाफ नर्स
कोविड-19 महामारी में चिकित्सकों के साथ सेवा में जुटीं स्टाफ नर्स

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमित हुए मरीजों के उपचार, देखभाल में चिकित्सकों के साथ-साथ स्टाफ नर्स का भी विशेष योगदान है। दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ नर्स भी मरीजों की देखभाल, सेवा कार्य में दिन-रात जुटी हुई हैं। दादरी के कालेज रोड स्थित एमएलआर आयुर्वेदिक कालेज में बनाए गए कोविड अस्पताल, नागरिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, एमरजेंसी, वैक्सीनेशन सेंटर, जिले में स्थित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ नर्स भी चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी कर रही हैं। खुद संक्रमित हो चुकी है स्टाफ नर्स सरोज

दादरी के नागरिक अस्पताल में कार्यरत 54 वर्षीय स्टाफ नर्स सरोज दांगी कोरोना संक्रमितों के उपचार के दौरान बीती 22 अप्रैल को खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। उसके बावजूद उनका हौंसला बना रहा। उन्होंने घर पर रहकर सकारात्मक माहौल में कोरोना संक्रमण को मात दी तथा बीती तीन मई को दोबारा से ड्यूटी ज्वाइन कर ली। सरोज दांगी का कहना है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वे घबराई नहीं, बल्कि हिम्मत से काम लिया। एमरजेंसी में भी ड्यूटी दे रही स्टाफ नर्स अंगूरी

दादरी के नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड स्टोरेज यूनिट में कार्यरत स्टाफ नर्स करीब 51 वर्षीय अंगूरी देवी इन दिनों अस्पताल की एमरजेंसी में भी ड्यूटी कर रही हैं। उनका मानना है कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर उपचार मिले। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी के चलते वह ब्लड स्टोरेज यूनिट के साथ-साथ एमरजेंसी में भी सेवाएं दे रही हैं। आइसोलेशन वार्ड में तैनात हैं स्टाफ नर्स सुनील

दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ नर्स सुनील फौगाट नागरिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी दे रही हैं। आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है। नर्स सुनील फौगाट सेवा को ही धर्म मानती है। उनका कहना है कि मरीजों की सेवा कर, समय पर उपचार देकर उनकी जान बचाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। चार माह से वैक्सीनेशन में जुटी स्टाफ नर्स सपना

दादरी के नागरिक अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात स्टाफ नर्स सपना फौगाट पिछले करीब चाह माह से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने में जुटी हुई हैं। उनका कहना है कि पहले लोगों को कह कर वैक्सीन लगानी पड़ती थी, लेकिन अब लोग भी वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक हो रहे हैं। जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर में हर रोज सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। समय की परवाह किए बिना ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स रीना

दादरी निवासी स्टाफ नर्स रीना की भी वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी है। नर्स रीना का कहना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी का कोई निर्धारित समय नहीं है। महामारी के दौरान वे भी समय की परवाह किए बिना ड्यूटी कर रही हैं। उनका कहना है कि लोगों को भी संक्रमण से बचाव के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी