समाजसेवा और देश सेवा एनएसएस के स्वयंसेवकों का पहला ध्येय हैं : जगबीर सिंह

समाज सेवा और देश सेवा एनएसएस के स्वयंसेवकों का पहला ध्येय है। इस ध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 08:36 PM (IST)
समाजसेवा और देश सेवा एनएसएस के स्वयंसेवकों का पहला ध्येय हैं : जगबीर सिंह
समाजसेवा और देश सेवा एनएसएस के स्वयंसेवकों का पहला ध्येय हैं : जगबीर सिंह

जागरण संवाददाता, भिवानी : समाज सेवा और देश सेवा एनएसएस के स्वयंसेवकों का पहला ध्येय है। इस ध्येय को धारण करने वाला ही सच्चा एनएसएस वालंटियर कहलाता है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह स्वयं सेवकों को संबोधित कर रहे थे। वे कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल एवं कुलसचिव डा. जितेंद्र भारद्वाज के सयुंक्त दिशा निर्देशन में चल रहे एक सप्ताह के राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर चौथे दिन स्वयंसेवकों को संबोधित करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रेमनगर भवन परिसर में पहुंचे थे। इस अवसर पर अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनएसएस प्रभारियों डा. मनजीत सिंह, डा. जितेंद्र, डा. राजेश चहल, डा. राकेश, डा. सपना, डा. मदन, डा. सीमा बूमरा, सोनू रानी, डा. सपना, ममता, के अलावा विश्वविद्यालय से मनजीत सिंह, विनोद कुमार एवं रविद्र कुमार भी उपस्थित थे।

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए राज्य भर से आएं स्वयंसेवकों को कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हमने उस धरती पर जन्म लिया है जहां ज्ञान की रोशनी फैलाने स्वयं भगवान कृष्ण आए थे। अब नई दिशा शिक्षा नीति के तहत आने वाली पीढि़यों को इतिहास की उचित और सच जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर चौथे दिन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए शिविर कन्वीनर डा. सुरेश मलिक एवं सह संयोजक डा. आशा पूनिया ने बताया कि रोजाना की भांति आज भी कोच अजमेर, मनजीत सिंह, रितू और सीता की अगुआई में योग अभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान के तहत विश्वविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई के साथ झाड़ियां इत्यादि की कटाई का कार्य भी किया। कार्यक्रम में शुद्ध शाकाहारी बनना क्यूं जरूरी है विषय पर मंथन किया गया। कनक सारिया कौशिक हरिद्वार से और सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ से डा. दिनेश चहल द्वारा एनएसएस की गतिविधियों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

chat bot
आपका साथी