सीवरेज, पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर अधिकारियों से मिले सामाजिक संगठन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी नगर में सीवरेज व पेयजल व्यवस्था को सुचारू करवाने के उद्द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 09:55 PM (IST)
सीवरेज, पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर अधिकारियों से मिले सामाजिक संगठन
सीवरेज, पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर अधिकारियों से मिले सामाजिक संगठन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी नगर में सीवरेज व पेयजल व्यवस्था को सुचारू करवाने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों का मंडल शनिवार को समाजसेवी रिपी फौगाट की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। इस दौरान नगर के हालातों पर चर्चा करते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल रिपी फौगाट, निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौहान, पूर्ण मार्केट प्रधान संदीप फौगाट, फैम जिला प्रधान जयभगवान मस्ताना, डा. सुदेश वर्मा, आशीष चौहान, त्रिलोकचंद बंगाली, अधिवक्ता धर्मेंद्र फौगाट, श्रवण ने अपने सुझाव रखे। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र आरंभ होने से करीब एक माह पहले ही जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नगर की बदहाल सीवरेज व्यवस्था के बारे में बताया गया था। लेकिन कदम नहीं उठाए गए। कोई भी अधिकारी इस समस्या को दूर करने के लिए गंभीर नहीं दिखाई देता। शहर के रविदास नगर, रामबाग मार्ग, कबीर नगर, गामड़ी, हीरा चौक, रविदास नगर, चरखी दरवाजा इत्यादि को श्याम सरोवर तालाब सहित चिड़िया रोड बूस्टर तक जोड़ दिया जाए तो एक मोटर व एक लाइन से समाधान हो सकता है। हालांकि पहले से लाइन है लेकिन वह जर्जर हो चुकी है और अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते। सरदार झाड़ू सिंह चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बड़ा शिव मंदिर, पुराना गोशाला रोड, कबाड़ी मार्केट, काठ मंडी, सैनीपुरा, तिकोना पार्क के सीवरेज को दुरुस्त कर दिया जाए तो एक मोटर के जरिए ही इन क्षेत्रों की समस्या दूर हो सकती है। पुराना दिल्ली रोड, लाजपत राय चौक, पुरानी अनाज मंडी की सीवरेज को दुरुस्त कर दिया जाए तो तिकोना पार्क के दूषित पानी की निकासी हो सकती है। रिपी ने कहा कि पहले भी प्रशासन ने समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया था तो नागरिकों के सहयोग से नालों की सफाई उन्होंने स्वयं करवाई थी। अब भी सीवरेज व्यवस्था को दादरी शहर की जनता के सहयोग से दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी