अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, नारेबाजी

जागरण संवाददाता भिवानी एक तरफ तो सरकार और प्रशासन की ओर से जंगल अभियान चलाकर जगह-ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:28 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:28 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, नारेबाजी
अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, भिवानी: एक तरफ तो सरकार और प्रशासन की ओर से जंगल अभियान चलाकर जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है, जिससे कि पर्यावरण स्वच्छ रह सके, वहीं दूसरी तरफ हुडा प्रशासन स्थानीय सेक्टर-23 में लगे पौधों को उखाड़कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पर पलीता लगाने का काम कर रहा हैं। यह बात स्थानीय सेक्टर-23 निवासी एडवोकेट सतेंद्र ग्रेवाल ने कही। उन्होंने आरोप लगाया कि हुडा प्रशासन की ओर से बिना नोटिस दिए सेक्टर-23 के कुछ चुनिदा घरों के चबूतरों को तोड़ दिया है, जबकि बहुत से लोगों ने सेक्टर में नाजायज कब्जे किए हुए है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हुडा प्रशासन की ओर से घरों के बाहर लगे ट्री गार्ड और उनमें लगे पौधें भी तोड़ दिए। इसके विरोध में सेक्टर-23 के निवासियों ने हुडा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर पहुंचे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अजय हालुवास ने कहा कि हुडा प्रशासन की ओर से जानबूझकर सिर्फ चुनिदा घरों के चूबतरों को ही तोड़ा गया है, जो कि शर्मनाक बात है। इस मौके पर दल सिंह, आरके दुग्गल, वेदप्रकाश सहित अनेक सेक्टर वासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी