जिले का तैयार किया जा रहा कौशल विकास प्रारूप, मुहैया होंगे तमाम संसाधन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उद्यमिता एवं कौशल विकास निगम की ओर से संकल्प मिशन के दादरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:52 PM (IST)
जिले का तैयार किया जा रहा कौशल विकास प्रारूप, मुहैया होंगे तमाम संसाधन
जिले का तैयार किया जा रहा कौशल विकास प्रारूप, मुहैया होंगे तमाम संसाधन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उद्यमिता एवं कौशल विकास निगम की ओर से संकल्प मिशन के दादरी का कौशल विकास प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसमें आने वाले समय में कुशल कर्मचारियों व कामगारों की आवश्यकता को देखते हुए यहां कौशल विकास के संसाधन, प्रशिक्षण संस्थान मुहैया करवाए जाएंगे। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कौशल विकास के लिए लघु सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला सांख्यिकी, जिला उद्योग केंद्र, एमएसएमई, सरकारी विभाग 10 दिसंबर को दोपहर दो बजे तक दादरी में कुशल कर्मचारियों व कारीगरों की आवश्यकता तथा मौजूदा कुशल स्टाफ के बारे में सूचना उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं कुटीर उद्योग जैसे हुक्का, चिलम, मिट्टी या लकड़ी के बर्तन, फर्नीचर, दरी, कालीन, कढ़ाई, स्वेटर बुनना इत्यादि कार्य किया जा रहा है तो उसकी जानकारी भी एकत्रित की जाए। डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि इस समय दादरी में सरसों तेल, रूई, पीवीसी पाइप, वायर डाइंग इत्यादि के ही उद्योग लगे हुए हैं। जिले में और कौन-कौन से उद्योग लगाए जा सकते हैं, इसका भी एक सर्वे होना चाहिए। कौशल विकास के लिए जिला समन्वयक स्वाति अग्रवाल ने बताया कि दादरी जिला में कौशल उद्यमिता तथा प्रशिक्षित स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए यह सारा डाटा संकल्प मिशन के अंतर्गत इकट्ठा किया जा रहा है। इसके लिए कोई ट्रेनिग इंस्टीच्यूट की आवश्यकता होगी तो उसे भी यहां स्थापित किया जाएगा। ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, शिक्षा अधिकारी कुलदीप फौगाट, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, जिला सांख्यिकी अधिकारी अनीता देवी, राजेश लांबा, ग्रामीण आजीविका मिशन से शिवांशु मिश्रा, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, सुशासन सहयोगी दिनेश मल्लाह इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी