ऑनलाइन राज्य स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में जिले से छह अध्यापकों ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता भिवानी समग्र शिक्षा भिवानी के कार्यालय में ऑनलाइन राज्य स्तरीय रंगोत्सव प्रतिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:01 AM (IST)
ऑनलाइन राज्य स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में जिले से छह अध्यापकों ने मारी बाजी
ऑनलाइन राज्य स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में जिले से छह अध्यापकों ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, भिवानी : समग्र शिक्षा भिवानी के कार्यालय में ऑनलाइन राज्य स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता 2020-21 का समापन डीपीसी नरेश महता ने किया। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन तरीके से ली गई। इसमें कुरूक्षेत्र में बैठे जजों ने ऑनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये। यह प्रतियोगिता एपीसी सुरेश चंद्र के सानिध्य में करवाई गई। एपीसी सुरेश चंद्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले से छह अध्यापकों ने बाजी मारी। विजुअल आर्ट में अल्का यादव, जेबीटी टवाय मेकिग महिलाओं में प्रथम, राजकीय कन्या हाई स्कूल सुई ने 2डी पेंटिग में, सुनीता डब्ल्यूईआइ राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल तोशाम ने द्वितीय, 3डी पुरूषों में कपूर सैनी डब्ल्यूईआइ राजकीय हाई स्कूल दुर्जनपुर ने तृतीय, फॉल्क डांस में मनोज एसआरएस भिवानी ने प्रथम, क्लासिकल डांस में द्वितीय स्थान, मनोज एसआरएस भिवानी और राजेश कुमार डब्ल्यूईआइ राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तोशाम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर एपीसी सुनीता यादव, परमेश्वर शर्मा, चंद्र शेखर गाबा, भारत यादव, महेंद्र भारद्वाज, रीतू चानना, अशोक रहेजा, दिनेश, गीता, कोषाध्यक्ष रविदत्त जांगड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी