एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने पर दुकानदारों के काटे चालान

लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार ग्राहकों की मजबूरी का फ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:35 PM (IST)
एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने पर दुकानदारों के काटे चालान
एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने पर दुकानदारों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए सामान को अधिकतम खुदरा मूल्य, एमआरपी से भी अधिक दरों पर बेचते हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार के दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग की टीम फील्ड में उतरी। टीम द्वारा एमआरपी से अधिक दरों पर सामान बेचने पर चार दुकानदारों के चालान किए।

खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक यक्ष तेवतिया ने बताया कि इस संबंध में विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिनमें उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया था कि कुछ दुकानदारों द्वारा पान मसाला, ब्रेड व अन्य खाद्य पदार्थों के एमआरपी से अधिक कीमत वसूली जा रही है। जिस पर प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने तुरंत दादरी के गोशाला चौक, हीरा चौक, रेलवे रोड पर पान की दुकानों, कंफेक्शनरी व करियाना स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के कर्मचारी पंकज सैनी को ग्राहक बनाकर दुकानों से सामान खरीदने के लिए भेजा गया। जिसमें दुकानदारों द्वारा ब्रेड की कीमत तो एमआरपी के अनुरूप ही ली गई, लेकिन चार दुकानें ऐसी मिली जिनमें पान मसाला निर्धारित एमआरपी से अधिक दरों पर बेचा जा रहा था। जिसके चलते टीम में शामिल नापतोल निरीक्षक प्रदीप अरोड़ा व अनूप ने लीगल एंड मेट्रोलॉजी रूल्स, पैकेज कोमोडिटिज रूल्स 2011 के तहत कार्रवाई करते हुए एमआरपी से अधिक दरों पर वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों के चालान किए। टीम के सदस्यों ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी