एसएचओ नरेंद्र सिंह ने सब्जी मंडी में चलाया सफाई अभियान

लोहारू की सब्जी मंडी पुलिस का एक सकारात्मक कदम देखने को मिला। अक्सर डंडे फटकारने वाली पुलिस आज हाथ में झाड़ू लेकर सब्जी मंडी को बुहारते हुए देखी गई। पुलिस को देखकर सब्जी विक्रेता भी उनके साथ जुट गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:35 AM (IST)
एसएचओ नरेंद्र सिंह ने सब्जी मंडी में चलाया सफाई अभियान
एसएचओ नरेंद्र सिंह ने सब्जी मंडी में चलाया सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, लोहारू : लोहारू की सब्जी मंडी पुलिस का एक सकारात्मक कदम देखने को मिला। अक्सर डंडे फटकारने वाली पुलिस आज हाथ में झाड़ू लेकर सब्जी मंडी को बुहारते हुए देखी गई। पुलिस को देखकर सब्जी विक्रेता भी उनके साथ जुट गए। दरअसल कोरोना संक्रमण रोकथाम के तहत लोहारू थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को सब्जी मंडी में सफाई अभियान चलाया। ज्योंहि एसएचओ और पुलिस के उनके साथियों ने हाथ में झाड़ू लेकर मंडी में सफाई करनी शुरू कर दी तो सब्जी मंडी के दुकानदार भी उनके साथ सफाई में जुट गए। सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुभाष सैनी ने बताया कि स्वच्छता, मास्क और शारीरिक दूरी जैसे जरूरी नियमों की पालना के लिए पुलिस ने डंडे की बजाय प्रेरणा का साथ लिया। एसएचओ नरेंद्र सिंह इस बात को बखूबी जानते हैं कि सब्जी बेचकर शाम को चुल्हा जलाने वाले दुकानदार इस लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए एसएचओ ने नियमों की कहीं कोई उल्लंघना पर दुकानदारों के चालान काटने या उन्हें डंडे मरवाने की बजाय वे दुकानदारों के साथ ही जुट जाते हैं। रविवार को सफाई अभियान चलाकर उन्होंने सभी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर पूर्ण स्वच्छता रखने को दिल से प्रेरित कर दिया। अब कोई भी दुकानदार अपनी गली सड़ी सब्जी या कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में एक सब्जी विक्रेता की सब्जी न बिकने पर एसएचओ ने उसे नकद रुपये देकर भी उसकी आर्थिक सहायता की ताकि शाम को उसके बच्चे भरपेट खाना खा सकें। सब्जी मंडी के अलावा पोस्ट ऑफिस रोड, लोक निर्माण विश्राम गृह के आसपास भी रविवार को पुलिस व सब्जी विक्रेताओं ने पूरी तरह साफ कर दिया। इसके बाद पूरी मंडी में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस मौके पर रामसिंह, सोनू यादव, भोलाराम, शंकर सैनी, जेडी सैनी, राजेंद्र, जगदीश सैनी, राधेश्याम, राजबीर, मदन सैनी आदि अनेक सब्जी विक्रेताओं ने अभियान में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी