सेक्टर 13 और 23 के चौक पर शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगाई जाए

जागरण संवाददाता भिवानी शहीद भगत सिंह ब्रिगेड भिवानी की बैठक में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 06:00 PM (IST)
सेक्टर 13 और 23 के चौक पर शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगाई जाए
सेक्टर 13 और 23 के चौक पर शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगाई जाए

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहीद भगत सिंह ब्रिगेड भिवानी की बैठक में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह संधू ने कहा शहीद भगत सिंह की वीरता एवं पराक्रम की गाथा देशवासियों को प्रेरित करती हैं। युगों तक प्रेरित करती रहेंगी। शहीद भगत सिंह पराक्रमी होने के साथ-साथ विद्वान और चितक भी थे। अपने जीवन की चिता किए बगैर भगत सिंह और उनके क्रांतिवीर साथियों ने ऐसे साहसिक कार्यों को अंजाम दिया जिनका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सेक्टर 13 एवं 23 के चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगाई जाए ताकि युवा एवं आने वाली पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले। भगत सिंह जैसा देश प्रेम, देश के लिए कुछ कर-गुजरने का जज्बा सबके दिलों में हो। बैठक में रीतिक वधवा, सुनील चौहान, पार्षद मुकेश रहेजा, रमेश चौधरी, नवीन गुप्ता, श्याम पाल, रॉकी, शरीफ चौधरी, पारस, अजीत, सोनू ेसहित अनेक शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी