रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

जिले में रविवार को 17 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इसके साथ ही रविवार को 11 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे। नए कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में से काफी पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:19 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:19 AM (IST)
रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में रविवार को 17 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इसके साथ ही रविवार को 11 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे। नए कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में से काफी पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

जिले में रविवार को कुल 17 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें से सेक्टर-13 भिवानी से 34 वर्षीय महिला जो कि वैश्य कॉलेज भिवानी में गेस्ट टीचर है कोरोन संक्रमित मिली है। सेक्टर- 13 न्यू हाउसिग बोर्ड भिवानी से 63 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 57 वर्षीय पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है। यह व्यक्ति एसबीआइ रोहतक से रिटायर्ड बैंक कर्मचारी है। यह रोहतक से भिवानी 30 जून तक प्रतिदिन आता-जाता था। यह रोहतक में पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया है। ईएसआइ डिस्पेंसरी भिवानी से 55 वर्षीय महिला है, जो कि ईएसआइ में वार्ड सर्वेन्ट का कार्य करती है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आई है। एमसी कालोनी से 40 वर्षीय महिला है,जो कि कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह ईएसआइ वार्ड सर्वेंट के संपर्क में आई है। शादी समारोह में भाग लेकर लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

बिचला बाजार से 62 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है। यह महिला 29 जून को शादी समारोह में भाग लेकर घर लौटी थी। अब शादी समारोह में आए लोगों पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। गांव जुई खुर्द से 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह व्यक्ति मारुति उद्योग गुरुग्राम में कार्य करता है। यह 26 जून को अपने घर आया था। उसके बाद जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। एक्सिस बैंक का मैनेजर भी मिला कोरोना संक्रमित

एक्सिस बैंक में मैनेजर महम गेट से 33 वर्षीय व्यक्तिकोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह पहले से कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के संपर्क में आया था। यह मूलरूप से हांसी का रहने वाला है। एक्सिस बैंक का ही 40 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। यह मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है। आइसीआइसीआइ बैंक कर्मचारी भी हुआ कोरोना संक्रमित

महम गेट आइसीआइसीआइ बैंक काम करने वाला 28 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। यह मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है। भारद्वाज नर्सिंग होम पुराना बस स्टैंड के सामने से 62 वर्षीय महिला डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिली है। यह 29 जून को शादी समारोह में गई थी। ब्रह्मा कालोनी से 23 वर्षीय व्यक्ति जो कि गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में कार्य करता है यह 2 जुलाई को अपने घर आया था। उसके बाद जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है। ईएसआइ अस्पताल का वार्ड सर्वेंट हुई कोरोना संक्रमित

देव नगर से 28 वर्षीय व्यक्ति है जो कि ईएसआइ भिवानी में वार्ड सर्वेंट के पद पर है। इसकी ड्यूटी डीसी कालोनी में स्क्रीनिग करने में लगी हुई थी। यह कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही बीटीएम लाइन से 16 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। डीसी कालोनी से 34 वर्षीय महिला गांव कालुवास से 16 वर्षीय लड़की,गांव नरसिगवास जिला दादरी से 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। चार कोरोना पॉजिटिव का है दूसरे जिलों से संबंध

रविवार को आए 17 केस में से 4 कोरोना पॉजिटिव दूसरे जिले के होने की वजह से ट्रांसफर कर दिए गए है। इन 4 में से 2 रोहतक से, एक दादरी से व एक हांसी से है। जिले में रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है जिनको घर भेजा गया है। अब तक 368 व्यक्ति कोरोना से जीत चुके है जिले में जंग

अब तक जिले में कुल 496 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 348 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 145 एक्टिव केस है। रविवार को जिले से 200 सैंपल लिए जा चुके है।

- डा. जितेंद्र कादयान, सिविल सर्जन भिवानी

chat bot
आपका साथी