वाहन की टक्कर से सात खंभे, ट्रांसफार्मर और पिल्लर बॉक्स गिरे

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर सड़क किनारे खड़े बिजली के 7 खंभे ट्रांस्फार्मर तथा पिल्लर बाक्स गिरा दिए। इससे कस्बे में करीब पांच घंटे तथा आटो मार्केट भिवानी सहित वार्ड न. 2 3 के इलाके में करीब 16 घंटे से बिजली गुल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:24 AM (IST)
वाहन की टक्कर से सात खंभे, ट्रांसफार्मर और पिल्लर बॉक्स गिरे
वाहन की टक्कर से सात खंभे, ट्रांसफार्मर और पिल्लर बॉक्स गिरे

संवाद सहयोगी,बहल : बुधवार की अल सुबह किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर सड़क किनारे खड़े बिजली के 7 खंभे, ट्रांस्फार्मर तथा पिल्लर बाक्स गिरा दिए। इससे कस्बे में करीब पांच घंटे तथा आटो मार्केट, भिवानी सहित वार्ड न. 2, 3 के इलाके में करीब 16 घंटे से बिजली गुल है। बिजली गुल क्षेत्र में लोग एक ओर उमस भरी गर्मी से पसीजते रहे वहीं पीने के पानी की किल्लत से भी त्रस्त रहे। समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे थे।

मंगलवार रात करीब 3 बजे भिवानी रोड इलाके में किसी वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक बिजली के खंभों को टक्कर मार दी। इससे सात खंभे, एक ट्रांसफार्मर व कई पिल्लर बाक्स इसकी चपेट में आ गए और पूरे कस्बे में बिजली गुल हो गई। सुबह होने तक भिवानी रोड, आटो मार्केट तथा वार्ड 2 व 3 के इलाके को छोड़कर बाकी कस्बे की लाइट बहाल कर दी गई।

बुधवार सांय साढे 6 बजे तक भिवानी रोड, आटो मार्केट तथा वार्ड 2 व 3 के इलाके बिजली आपूर्ति न होने लोग पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई थी। वहीं उमस की वजह से पसीने तर-बतर होते रहे। लाइनमैन प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को छुट्टी की वजह से सामान की कमी के चलते सप्लाई बहाल करने में देरी हुई है। बावजूद इसके कर्मचारी व लोगों की मदद से टूटे खंभे, ट्रांसफार्मर आदि को दुरूस्त करके लाइट जल्द बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी