कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, आइसोलेशन किट वितरण अभियान जारी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर जिले के प्रत्येक गांव को सैि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:40 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, आइसोलेशन किट वितरण अभियान जारी
कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, आइसोलेशन किट वितरण अभियान जारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर जिले के प्रत्येक गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। कर्मचारी होम आइसोलेशन किट का वितरण भी समय पर कर रहे हैं। इस बारे में दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि दादरी उपमंडल में अब तक 221 मरीजों को होम आइसोलेशन किट वितरित की जा चुकी हैं। जिनमें दादरी खंड के 73, बौंदखंड के 85 तथा झोझू खंड के 63 मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल के सभी गांवों में पटवारी व ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर पर निरंतर नजर रख रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को बुखार या खांसी होने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। दादरी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि दादरी, झोझू व बौंद तीनों खंडों के गांवों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। तीनों खंडों में झोझूकलां, छपार, तिवाला, रामबास, घिकाड़ा, घसौला, सरूपगढ़ सहित कई गांवों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है तथा शेष गांवों को भी जल्द ही सैनिटाइज करवाया जाएगा। बाढड़ा के एसडीएम शंभू राठी ने बताया कि बाढड़ा उपमंडल में होम आइसोलेशन में रहने वाले 55 मरीजों को उनके घर पहुंच कर किट दी गई है। गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी