सेमिनार : भगत सिंह ने कहा था-मुझे मार सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत गांव बिरोहड़ स्थित राजकी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:35 AM (IST)
सेमिनार : भगत सिंह ने कहा था-मुझे मार सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं
सेमिनार : भगत सिंह ने कहा था-मुझे मार सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत गांव बिरोहड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह की 114 वीं जयंती पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, डा. अमरदीप, पवन कुमार ने कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। सेमीनार के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अंग्रेजों को चेताया था कि तुम मुझे मार सकते हो, पर मेरे विचारों को नहीं। उन्होंने कहा था कि मेरा धर्म मेरे देश की सेवा करना है। अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था। महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार वर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने संघर्ष एवं आंदोलन की नई मिसाल रखी और अंग्रेजी हुकूमत के जुल्म सबके सामने लाकर रख दिए। सेमिनार में सवीन, जितेन्द्र, पवन कुमार, अजय सिंह इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी