पाठकों का रुझान देख बढ़ाया रेसिपी भेजने का समय

जागरण संवाददाता हिसार कुकिग के जरिए अपनी पहचान बनाने को दैनिक जागरण के शैफ क्वीन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 04:58 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:58 AM (IST)
पाठकों का रुझान देख बढ़ाया रेसिपी भेजने का समय
पाठकों का रुझान देख बढ़ाया रेसिपी भेजने का समय

जागरण संवाददाता, हिसार: कुकिग के जरिए अपनी पहचान बनाने को दैनिक जागरण के शैफ क्वीन कांटेस्ट में अब अधिक से अधिक भाग ले सकेंगे। क्योंकि अब इस कांटेस्ट के लिए समय को बढ़ाया गया है। 4 दिसंबर तक महिला पाठक अपनी पसंदीदा रेसिपी बनाकर भेज सकती हैं। कार्यक्रम में अभी तक कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया है। वह वीडियो व टेक्सट में रेसिपी लिखकर भेज रही हैं। गौरतलब है कि दैनिक जागरण शैफ क्वीन कांटेस्ट करा रहा है, जिसमें आप घर बैठे ही खास रेसिपी के जरिए अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा जाएगा। पहचान ही नहीं बल्कि विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

कांटेस्ट में भाग लेने की यह है प्रक्रिया

- अगर आपको कुकिग का शौक है तो यह कांटेस्ट आपके लिए है। तो हो जाइए तैयार, एक झटपट तैयार होने वाली स्नेक्स रेसिपी लिखकर और उसको बनाते हुए वीडियो हमें भेजें और भाग लें।

-रेसिपी हिदी में और टेक्सट फार्म में हो

- वीडियो लैंडस्केप मोड में और अच्छी रोशनी में शूट किया होना अनिवार्य है।

- इसके साथ ही वीडियो अधिकतम 7 मिनट का हो, उससे अधिक का मान्य नहीं होगा।

- लिखित रेसिपी और वीडियो दोनों एक साथ भेजें।

- इसके साथ अपना पूरा नाम, उम्र, शहर का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य लिख कर भेजें।

- इस प्रतियोगिता में केवल हिसार, रोहतक और भिवानी की दैनिक जागरण महिला पाठक ही प्रतिभाग कर सकती हैं।

- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7206039399 पर वीडियो व रेसिपी लिखकर भेजें।

chat bot
आपका साथी